पीपल के गिरते पेड़ की चपेट में आने से ट्रक चालक संजीव कुमार और एक अन्य टेक चंद की हुई मौत माैसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के क...
हिमाचल के कई जिलों में अंधड़ ने बरपाया कहर, पेड़ गिरने से दो लोगों, छ: बकरियों की माैत
पीपल के गिरते पेड़ की चपेट में आने से ट्रक चालक संजीव कुमार और एक अन्य टेक चंद की हुई मौत
माैसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार अल सुबह आए अंधड़ ने कहर बरपाया है। कांगड़ा जिले में सोमवार सुबह आए अंधड़ ने खूब तबाही मचाई। नगरोटा बगवां के अंतर्गत खावा गांव में एक ट्रक पर पीपल का पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आने से चालक संजीव कुमार और एक अन्य टेक चंद की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस समेत दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पेड़ को काटकर ट्रक में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला गया। टांडा के गांव खोली में भी अंधड़ से रवि कुमार की गोशाला पर एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से गोशाला को काफी नुकसान हुआ। अंधड़ के कारण आम समेत अन्य फलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
पेड़ गिरने की घटना से हुई छ: बकरियों की मौत, टेंट क्षतिग्रस्त
उधर, जिला कुल्लू में बारिश कहर बनकर बरसी है। जिला कुल्लू के शुश के साथ लगते जंगल में अंधड़ चलने से एक विशालकाय पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आने से भेड़ पालक का टेंट क्षतिग्रस्त हो गया। छह बकरियों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हैं। पेड़ गिरने की घटना में तीन भेड़ पालक बाल-बाल बच गए। इसके अलावा जिला कुल्लू की सैंज व बंजार घाटी के कई इलाकों में ओलावृष्टि होने से सेब सहित रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है। तीन घंटे तक हुई भारी-बारिश से जिले कुल्लू का जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। उधर, लाहौल घाटी के रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है।