मंत्रिमंडल की बैठक में पशु मित्र नीति-2025 को मंजूरी हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में...
1100 से अधिक पदों को भरने की मंजूरी, बढ़ा इनका वेतन
मंत्रिमंडल की बैठक में पशु मित्र नीति-2025 को मंजूरी
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पशु मित्र नीति-2025 को मंजूरी दी गई। इस नीति के तहत पशुपालन विभाग में मल्टी टास्क वर्करों (पशु मित्रों) के 1,000 पद भरे जाएंगे। बैठक में स्कूल पुस्तकालयों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (पुस्तकालय) के 100 पदों को भरने को मंजूरी प्रदान की गई। अभी 300 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में यह पद भरे जाएंगे। बाद में अन्य स्कूलों में भी पद भरे जाएंगे। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग में वरिष्ठ सहायक के 10 पद तथा कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के 15 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी मंत्री हर्षवर्धन चाैहान व अनिरूद्ध सिंह ने दी।
ये पद भी भरे जाएंगे, चारा अनुदान बढ़ाया
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण हमीरपुर में विभिन्न श्रेणियों के पांच पदों को भरने को भी मंजूरी दी। बैठक में आयुष विभाग में बैचवाइज आधार पर आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी के पांच पद भरने को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने राज्य भर के गोसदनों में रखे गए गोवंश के लिए चारा अनुदान को 700 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1200 रुपये करने को मंजूरी दी।
रेडियोग्राफरों, ऑपरेशन थियेटर सहायकों व एक्स-रे तकनीशियनों का मानदेय बढ़ाया
मंत्रिमंडल ने ऑपरेशन थियेटर सहायकों का मासिक मानदेय 17,820 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने तथा रेडियोग्राफरों और एक्स-रे तकनीशियनों का मासिक मानदेय 13,100 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने को मंजूरी दी। राज्य में वास्तविक वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए सीएसआर के तहत निजी उद्यमियों की ओर से अवक्रमित वन भूमि पर वृक्षारोपण के लिए मुख्यमंत्री हरित अंगीकरण योजना को मंजूरी दी गई।