लोक निर्माण विभाग दोबारा ब्लास्टिंग करने की बना रहा योजना हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि रविवार तक मार्ग बहाल हो जाएगा, मगर ऐसा नहीं हो पाय...
खड़ामुख-होली मार्ग पर पांच दिन बाद भी वाहनों की आवाजाही नहीं हुई बहाल
लोक निर्माण विभाग दोबारा ब्लास्टिंग करने की बना रहा योजना
हालांकि, उम्मीद की जा रही थी कि रविवार तक मार्ग बहाल हो जाएगा, मगर ऐसा नहीं हो पाया। एक तरफ सड़क पर भारी-भरकम मलबा गिरा है, दूसरी तरफ पहाड़ी से भूस्खलन का क्रम भी जारी है। पहाड़ी से मलबा गिराने के लिए पानी की बौछार के साथ बीते दिन ब्लास्टिंग की जा चुकी है। अब लोक निर्माण विभाग दोबारा ब्लास्टिंग करने की योजना बना रहा है। विभाग का अनुमान है कि ब्लास्टिंग से पूरी पहाड़ी गिर जाएगी और फिर पहाड़ी से भूस्खलन नहीं होगा। कुल मिलाकर मार्ग बंद होने से अब लोगाें की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से यह मार्ग बंद पड़ा हुआ है। विभाग की ओर से सुहागां गांव के समीप हुए भूस्खलन रोकने के लिए प्रयास तो किए हैं, मगर अभी तक इसका सकारात्मक परिणाम नहीं निकले र्है। मार्ग पर भूस्खलन जारी है। ऐसे में मशीनरी सड़क पर गिरे मलबे को हटाने में असमर्थ है। ग्रामीणों में राज कुमार, सुनीत कुमार, भीमसैन, अजय कुमार, अनिल कुमार, चमन लाल ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस बारे उचित दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए जाएं, जिससे ताकि मार्ग बहाल हो सके। लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय शर्मा का कहना है कि विभाग की ओर से मार्ग को बहाल करने के प्रयास जारी हैं। पहाड़ी से भूस्खलन नहीं थम रहा है। इस कारण मलबा हटाने में परेशानी पेश आ रही है। कहा कि दो बार ओर ब्लास्टिंग की योजना बनाई जा रही है, जिससे जर्जर हो चुकी पूरी पहाड़ी को गिराया जाएगा। इसके बाद मार्ग बहाल हो सकता है।