चार महिलाएं तीसरी मंजिल से कूद नहीं पाईं तो जान बचाने छिप गईं शौचालयों में, दम घुटने से चारों की गई जान

कामगारों के अनुसार ठंड के चलते केमिकल के ड्रम को हीटिंग दी जा रही थी जिसके चलते आग लगी हिमाचल  के सोलन के झा़ड़माजरी में परफ्यूम फैक्टरी में शन...

चार महिलाएं तीसरी मंजिल से कूद नहीं पाईं तो जान बचाने छिप गईं शौचालयों में, दम घुटने से चारों की गई जान

चार महिलाएं तीसरी मंजिल से कूद नहीं पाईं तो जान बचाने छिप गईं शौचालयों में, दम घुटने से चारों की गई जान

कामगारों के अनुसार ठंड के चलते केमिकल के ड्रम को हीटिंग दी जा रही थी जिसके चलते आग लगी

हिमाचल  के सोलन के झा़ड़माजरी में परफ्यूम फैक्टरी में शनिवार को चार शव मिले। चारों महिलाएं हैं। बीते दिन ये महिला कामगार तीसरी मंजिल में काम कर रही थीं। चारों महिलाएं तीसरी मंजिल से कूदने का साहस नहीं जुटा पाईं और दो महिलाएं एक कोने के शौचालय और दो अन्य दूसरे कोने में बने शौचालय में छिप गईं। मगर उन्हें क्या पता था कि आग की तपिश व धुएं से बचना मुश्किल होगा। चारों महिलाओं ने शौचालय में ही दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में दम घुटने और जलने से इनकी मौत हो हुई है। जानकारी के अनुसार कंपनी में दोपहर के भोजन के बाद सभी कामगार अपने-अपने फ्लोर पर जाकर काम में लग गए। 10 मिनट बाद पहली मंजिल पर अचानक स्टोर में आग लग गई। कामगारों के अनुसार ठंड के चलते केमिकल के ड्रम को हीटिंग दी जा रही थी जिसके चलते आग लगी। 

प्रारंभिक जांच में पता चला कि फैक्टरी से बाहर निकलने के लिए कोई आपात दरवाजा नहीं था 

जिस समय आग लगी ग्राउंड फ्लोर व पहली मंजिल के कामगार आसानी से कूद गए लेकिन दूसरी व तीसरी मंजिल की 8 महिला कामगार साहस नहीं कर पाईं और अपनी जान बचाने के लिए चार महिला कामगार तीसरी मंजिल में दोनों ओर बने शौचालयों में छिप गईं। NDRF की टीम ने शनिवार दोपहर 12:00 बजे से सर्च अभियान तो शुरू किया लेकिन कंपनी के भीतर तेज तापमान होने से अंदर नहीं जा पाए। शौचालय बाहर की ओर से थे। जैसे ही दोनों ओर से शौचालय तोड़े गए तो चार शव मिले। इन सभी चारों शवों को नालागढ़ अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शवों में कामगारों के कपड़े भी चिपके हुए थे। परिजनों ने चार में से तीन की शिनाख्त कर ली है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें