पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे के गड्ढों को स्थानीय दुकानदारों युवाओं ने सीमेंट डालकर भर दिया पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर मुगला बाजार के समीप गड्ढों को...
किसी ने भी नही सुनी तो दुकानदारों ने खुद भर दिए हाईवे के गड्ढे
पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे के गड्ढों को स्थानीय दुकानदारों युवाओं ने सीमेंट डालकर भर दिया
पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर मुगला बाजार के समीप गड्ढों को स्थानीय दुकानदारों ने भर दिया है। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले काफी समय से हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। हालांकि, करीब दो सप्ताह पहले इन गड्ढों को नेशनल हाईवे प्राधिकरण की ओर से मिट्टी डालकर भरा गया था। ऐसे में बीते दिनों बारिश होने के कारण मिट्टी बह गई। इसके बाद गड्ढों और ज्यादा गहरे हो गए। हालांकि, इसके बारे में कई बार हाईवे प्राधिकरण से मांग उठाई गई लेकिन अभी तक इन गड्ढों को नहीं भरा गया। बहरहाल, स्थानीय युवाओं ने इन गड्ढों को सीमेंट डालकर भर दिया है।
तारकोल बिछाने के बजाय नेशनल हाईवे प्राधिकरण ने मिट्टी डालकर भरे गड्ढे
गौरतलब है कि सरकार की ओर से पठानकोट-भरमौर मार्ग को नेशनल हाईवे का दर्जा दिया है लेकिन सर्दियों के मौसम के बाद हाईवे पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। तारकोल बिछाने के बजाय नेशनल हाईवे प्राधिकरण की ओर से मिट्टी डालकर गड्ढे भरे जा रहे हैं। बारिश होने पर गड्ढों में भरी मिट्टी बह जाती है जिससे दिक्कत हो जाती है। नेशनल हाईवे प्राधिकरण चंबा के अधिशासी अभियंता मीत शर्मा का कहना है कि हाईवे पर जल्द तारकोल बिछाई जाएगी। कहा कि सर्दियों में तारकोल बिछाने पर रोक रहती है।