चौथे नवरात्रे पर भद्रकाली माता मंदिर भलेई में भारी संख्या में श्रद्धालु माता के ऐतिहासिक दरबार में माथा टेकने के लिए पहुंचे। बुधवार को करीब एक ह...
हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा में भद्रकाली भलेई माता मंदिर में 1000 श्रद्धालुओं ने टेका माथा
चौथे नवरात्रे पर भद्रकाली माता मंदिर भलेई में भारी संख्या में श्रद्धालु माता के ऐतिहासिक दरबार में माथा टेकने के लिए पहुंचे। बुधवार को करीब एक हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका। उन्होंने अपने परिवार की सुख-स्मृद्धि व मंगल की कामना की। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर कमेटी की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं। यह जानकारी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि नवरात्रे के चलते मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। कहा कि मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं को हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
यह भलेई माता मंदिर हिंदू देवी भद्रा को समर्पित है। यह भलेई में 3,800 फीट ऊंचे स्थान पर स्थित है, जो अब एक उप-तहसील मुख्यालय है। यह सलूणी तहसील मुख्यालय से लगभग 35 किमी दूर है।