इन स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट शिक्षा और शिक्षा के लिए आधुनिक ढांचा होगा विकसित जिला चंबा के सरकारी स्कूलों में अब आधुनिक शिक्षा सुविधाएं और...
पीएमश्री योजना से जुड़ेंगे चम्बा के 13 स्कूल, मिलेंगे दो-दो करोड़ रुपये
इन स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट शिक्षा और शिक्षा के लिए आधुनिक ढांचा होगा विकसित
जिला चंबा के सरकारी स्कूलों में अब आधुनिक शिक्षा सुविधाएं और स्मार्ट कक्षाएं स्थापित होंगी। इसके लिए जिले के 13 स्कूलों का चयन पीएमश्री योजना के तहत हुआ है। केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजित इस योजना के तहत स्कूलों को प्रस्तावित दो-दो करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। इस राशि से जिले के इन स्कूलों में शिक्षा, ढांचा और सुविधाओं में सुधार किया जाएगा। स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट शिक्षा की शुरुआत होगी, साथ ही आधुनिक ढांचा विकसित होगा।
स्कूल में आधुनिक सुविधाएं मिलने के बाद विद्यार्थियों की बढ़ेगी एजुकेशन स्किल
इसके अलावा इन स्कूलों में आधुनिक लैब भी स्थापित की जाएगी। स्कूल में आधुनिक सुविधाएं मिलने के बाद विद्यार्थियों की एजुकेशन स्किल बढ़ेगी। योजना के तहत किस्तों के जरिये यह राशि स्कूलों को मिलेगी। जानकारी के अनुसार पीएम श्री योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने स्कूलों को नया स्वरूप देने और विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा से जोड़ने के लिए की है। सरकार की ओर से जिले के हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएमश्री स्कूल की स्थापना होगी।
पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियां भी
पीएमश्री योजना के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाई के अलावा प्रैक्टिस, प्राकृतिक खेती, पोषण उद्यान, स्मार्ट अपशिष्ट निपटान, जल संरक्षण, स्कूलों में सौर पैनलों का संचयन और प्रबंधन प्रणाली के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही इन्हें ग्रीन स्कूल के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल में छात्राओं के शौचालय में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और बिजली की उचित व्यवस्था होगी।
ये स्कूल हुए चयनित
केंद्र सरकार ने योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डलहौजी, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला चुवाड़ी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल होली, सीनियर सेकेंडरी स्कूल रंडोह, सरोल, किलाड़, सलूणी, थल्ली, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक काठशाला मैहला और कैंटोनमेंट बोर्ड स्कूल डलहौजी का चयन किया गया है। योजना के तहत जिले के 13 नए स्कूलों का चयन हुआ है। योजना के तहत प्रस्तावित दो-दो करोड़ रुपये की राशि इन स्कूलों में खर्च होगी।