हिमाचल प्रदेश के 13 गुरुजनों को कल मिलेगा राज्यस्तरीय अवॉर्ड

शिमला। मंगलवार को शिक्षक दिवस है। इससे एक दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 13 गुरुजनों के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक...

हिमाचल प्रदेश के 13 गुरुजनों को कल मिलेगा राज्यस्तरीय अवॉर्ड

हिमाचल प्रदेश के 13 गुरुजनों को कल मिलेगा राज्यस्तरीय अवॉर्ड

शिमला। मंगलवार को शिक्षक दिवस है। इससे एक दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 13 गुरुजनों के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मंगलवार को राजभवन में आयोजित समारोह में इन गुरुजनों को सम्मानित करेंगे! इनमें से तेरह शिक्षकों को सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य के लिए शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।अमर चंद चौहान जीएसएसएस आनी प्रिंसिपल, दीपक कुमार जीबीएसएसएस चंबा प्रवक्ता बायोलॉजी, अशोक कुमार जीबीएसएसएस मंडी प्रवक्ता वाणिज्य, कृष्ण लाल जीएसएसएस बजौरा डीपीई, हेम राज जीएसएसएस हिमरी शिमला टीजीटी नॉन मेडिकल, कमल किशोर जीएसएसएस त्यूरी ऊना कला शिक्षक, नरेश शर्मा जीपीएस गिरथरी मुख्य शिक्षक, प्रदीप कुमार जीपीएस सलोह जेबीटी, शिव कुमार जीपीएस ककराना जेबीटी, कैलाश सिंह शर्मा जीसीपीएस लालपानी जेबीटी, किशोरी लाल उप शिक्षा निदेशक कार्यालय हमीरपुर सीएचटी, हरि राम शर्मा जीएमएसएसएस नेरवा प्रिंसिपल, दलीप सिंह जीएसएसएस वसवानी प्रवक्ता अंग्रेजी!