पांगी व भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. जनक राज द्वारा हलके के तीन स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविरों को आयोजित करवाया गया। मैहला, होली और भरमौर...
मैहला, होली और भरमौर में निशुल्क चिकित्सा शिविरों में 1300 मरीजों की हुई जाँच
पांगी व भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. जनक राज द्वारा हलके के तीन स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविरों को आयोजित करवाया गया। मैहला, होली और भरमौर के इन चिकित्सा शिविरों में करीब 1300 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविरों के दौरान पता चला कि क्षेत्र में आंख व कान के बहुत से मरीज है, जिन्हें जल्दी उपचार की अत्यंत आवश्यकता है। लिहाजा विधायक डा. जनक राज ने ऐसे मरीजों को चिन्हित कर उनके आप्रेशन और आंखों के चश्मों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविरों का अगला चरण चलाने का एलान भी किया।
पांगी व भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. जनक राज के अथक प्रयासों से एसजेवीएन व ओपन हेंड वेलफेयर सोसाएटी के सहयोग से हलके के मैहला, होली और भरमौर में तीन निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया। इन निशुल्क चिकित्सा शिविरों में मैहला में आयोजित शिविर में 370, होली में 402 और भरमौर में 520 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविरों के बाद विधायक डा. जनक राज ने कहा कि चिकित्सा शिविरों के दौरान 1300 के करीब लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। आंख व कान की बीमारी के बहुत से मरीज सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों को सूचीबद्व कर लिया गया है। जिन्हे अगले चरण में निशुल्क आप्रेशन और चश्मे मुहैया करवाने हेतु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।