पहली से दूसरी मंजिल पर ले जा रहे केमिकल ड्रम के गिरने से हुआ हादसा हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के झाड़माजरी के एक फार्मा उद्योग में केमिकल ड्र...
झाड़माजरी के फार्मा उद्योग में केमिकल लीक होने से 14 कामगार बेहोश
पहली से दूसरी मंजिल पर ले जा रहे केमिकल ड्रम के गिरने से हुआ हादसा
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के झाड़माजरी के एक फार्मा उद्योग में केमिकल ड्रम गिरने से गैस लीक होने से 14 कामगार बेहोश हो गए। इनमें अधिकतर यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कामगारों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर 10 कामगारों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर लिया गया। इनमें 12 लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं। जानकारी के अनुसार फार्मा उद्योग के कामगार जब केमिकल ड्रम को पहली से दूसरी मंजिल ले जा रहे थे तो वह अचानक नीचे गिर गया और केमिकल लीक हो गया। इस दौरान 14 कामगार बेहोश हो गए। ड्रम में मेथिलीन क्लोराइड सोलवेंट केमिकल था, जो लीक हो गया। उद्योग प्रबंधन ने सभी को सिविल अस्पताल बद्दी पहुंचाया। वहां से चार को काठा अस्पताल और 10 को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
उद्योग के प्रबंध निदेशक धीरज गुप्ता का कहना है कि उद्योग में टैबलेट कोटिंग के लिए प्रयोग होने वाला मेथिलीन क्लोराइड सोलवेंट केमिकल लीक होने की वजह से कामगार बेहोश होने शुरू हुए
बेहोश कामगारों में इकरा और हेमलता निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बद्दी, इज्मा पुत्री इब्राहिम, नानी, तबस्सुम, शिवम, विष्णु, गुलक्शा, गायत्री, सब्बू और रीता शामिल हैं। उद्योग के प्रबंध निदेशक धीरज गुप्ता का कहना है कि उद्योग में टैबलेट कोटिंग के लिए प्रयोग होने वाला मेथिलीन क्लोराइड सोलवेंट केमिकल लीक होने की वजह से कामगार बेहोश होने शुरू हुए, जिन्हें सिविल अस्पताल बद्दी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 10 को पीजीआई रेफर किया गया। उन्होंने दावा किया कि अब सभी की हालत ठीक है। बद्दी के एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि कामगारों के बेहोश होने का मामला सामने आया है। केमिकल लीक होने से वह बेहोश हो गए। सभी कामगार अभी उपचाराधीन हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।