भटियात उपमंडल के सिहुंता-थकोली-मंदराला संपर्क मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार सवार पंजाब राज्य के दो युवकों से 15.49 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद...
सिहुंता में नाकाबंदी पर कार से 15.49 ग्राम चिट्टा बरामद, पंजाब के 2 युवक गिरफ्तार
भटियात उपमंडल के सिहुंता-थकोली-मंदराला संपर्क मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार सवार पंजाब राज्य के दो युवकों से 15.49 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों की कार को भी कब्जे में ले लिया। आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से चिट्टे खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार सिहुंता पुलिस चौकी की टीम ने मंदराला पुल के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान वहां से गुजर रही कार को निरीक्षण के लिए रोका गया। पुलिस टीम को देखकर कार में सवार दो युवक घबरा गए। पुलिस की पूछताछ में कार सवार युवकों ने अपनी पहचान राघव शर्मा वासी मकान नंबर 158 वार्ड नंबर 33 मोहल्ला घटथोली पठानकोट और सिद्धार्थ सिंह वासी लल्होत्रा निवास अबरोल नगर पठानकोट के तौर पर बताई। पुलिस ने संदेह के आधार पर इन दोनों की तलाशी दौरान कब्जे से 15.49 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ चुवाड़ी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने की मामले की पुष्टि
उधर, डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्रिय नशा माफिया की धरपकड़ हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा।