शिमला के उपमंडल रोहड़ू में 16 कमरों का मकान राख, लाखों का नुकसान, दो परिवार बेघर

समरकोट पंचायत के डूंगसा गांव में अग्रिकांड, पूरा घर अंदर से लकड़ी का बना हुआ था शिमला के उपमंडल रोहडू के पटवार वृत्त समरकोट के अंतर्गत डूंगसा गांव...

शिमला के उपमंडल रोहड़ू में 16 कमरों का मकान राख, लाखों का नुकसान, दो परिवार बेघर

शिमला के उपमंडल रोहड़ू में 16 कमरों का मकान राख, लाखों का नुकसान, दो परिवार बेघर

समरकोट पंचायत के डूंगसा गांव में अग्रिकांड, पूरा घर अंदर से लकड़ी का बना हुआ था

शिमला के उपमंडल रोहडू के पटवार वृत्त समरकोट के अंतर्गत डूंगसा गांव में दोपहर बाद करीब 12 बजे आग लगने से 16 कमरों का मकान राख हो गया। इस मकान में दो परिवार रहते थे। इनमें बालक राम पुत्र सरमु व विनोद कुमार पुत्र बालक राम के रिहायशी मकान में आग लगने से वे बेघर हो गए। आग के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। आगजनी से दो परिवारों के आठ सदस्य प्रभावित हुए हैं। इस आगजनी में करीब 40 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 16 कमरों का पूरा घर अंदर से लकड़ी का बना था। घर लकड़ी का होने के कारण आग ने अपना रौद्र रूप दिखाया और पूरे घर को आग की लपटों ने घेर लिया। इस दौरान परिवार के कुछ लोग बागीचों में कामकाज के लिए गए हुए थे। घर में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया।

दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गांव के अन्य घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया

आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लोगों और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे गांव में अन्य घरों को बचा लिया गया। इस अग्निकांड में घर सहित उसमें रखा सारा सामान राख के ढेर में बदल गया। सर्दी के मौसम में आशियाने के जल जाने से मानो मुसीबतों का पहाड़ ही टूट गया हो। रोते बिलखते प्रभावित घर के सदस्य यह कह रहे हैं कि अब क्या करेंगे और छोटे बच्चों के साथ कहां रहेंगे, यही चिंता सता रही है। एसडीएम रोहड़ू विजय वर्धन ने बताया कि आग काफी विकराल थी और नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों के रहने-खाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपए की राशि, कंबल, बरतन और राशन दिया है।