भरमौर में चट्टान के नीचे दबने से 17 भेड़-बकरियों की मौत

पशुपालन विभाग की टीम में चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर मृत भेड़-बकरियों का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट तैयार कर ली भरमौर की चौबिया पंचायत के सेरकाओ गांव क...

भरमौर में चट्टान के नीचे दबने से 17 भेड़-बकरियों की मौत

भरमौर में चट्टान के नीचे दबने से 17 भेड़-बकरियों की मौत

पशुपालन विभाग की टीम में चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर मृत भेड़-बकरियों का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट तैयार कर ली

भरमौर की चौबिया पंचायत के सेरकाओ गांव के बग्गी नाले में चट्टान के नीचे दबने से 17 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। इससे भेड़पालक सूरजन राम पुत्र चतरो राम को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। शुक्रवार दोपहर बाद यह यह घटना हुई। सूचना मिलने के बाद पशुपालन विभाग की टीम में चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर मृत भेड़-बकरियों का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। उपमंडल अधिकारी नागरिक ने संबंधित क्षेत्रीय पटवारी को मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं।

भेड़ बकरी के मरने पर चार हजार रुपये फौरी राहत का प्रावधान

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सूरजन राम अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए साथ लगते बग्गी नाले में गया था। शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे अचानक भारी भरकम चट्टान गिरने से 17 भेड़-बकरियां उसके नीचे आने से दबकर मर गईं। बताया कि भेड़पालक का भेड़-बकरियां चराना ही मुख्य व्यवसाय है। इसके उपरांत पशुपालन विभाग की ओर से डॉ. दीक्षांत घटनास्थल पर पहुंचे। भेड़ विकास सहायक निदेशक राकेश भुंगालिया ने बताया कि एक भेड़ बकरी के मरने पर चार हजार रुपये फौरी राहत का प्रावधान है। उधर, उप मंडल अधिकारी कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि घटना स्थल के लिए संबंधित पटवारी को जाने के आदेश दिए गए हैं।