हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी सहित फरार एक दर्दनाक सडक़ हादसे में हरियाणा के यमुनानगर में हिमाचल के तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल...
हरियाणा में हिमाचल के 3 युवकों की मौत, 2 गंभीर
हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी सहित फरार
एक दर्दनाक सडक़ हादसे में हरियाणा के यमुनानगर में हिमाचल के तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान में चंबा जिला के भरमपुर निवासी अतुल, विशाल और शिलाई के जरवा से 19 वर्षीय युवक शामिल है। हादसा उस वक्त हुआ जब एक अनियंत्रित डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। बाद में पुलिस ने तीनों शवों और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों के शरीर के कुछ हिस्से भी अलग हो गए। जानकारी के अनुसार यमुनानगर के सढौरा-काला मार्ग पर गांव असगरपुर के पास यह हादसा हुआ। मंगलवार देर रात को शिलाई नंबर की ऑल्टो कार को डंपर ने जोरदार टक्कर मारी, जिसमें हिमाचल के युवक सवार थे।