जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना और आतंकियों के बीच जारी एनकाउंटर निर्णायक मोड़ पर है. इसी बीच मंगलवार को एक परिवार ने सामने आकर अपनी आपबीती बत...
3 आतंकी घर में घुसे, ₹500 के नोट दिखा मांगा पानी, फिर खाना भी चट्ट कर गए...कठुआ एनकाउंटर से पहले की कहानी
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना और आतंकियों के बीच जारी एनकाउंटर निर्णायक मोड़ पर है. इसी बीच मंगलवार को एक परिवार ने सामने आकर अपनी आपबीती बताई. यह आतंकी कठुआ स्थित इस परिवार के घर में जबरन घुस गए थे. आतंकी बेहद भूखे थे. पानी मांगने के बहाने तीनों आतंकियों ने घर का दरवाजा खटखटाया. फिर जबरन अंदर घुस गए और हथियार के दम पर सभी को काबू में करने के बाद रसोई में मौजूद खाने पर टूट पड़े. जैसे-तैसे यह परिवार अपने ही घर से जान बचाकर भागने में सफल हो गया.
परिवार ने सुरक्षाबलों को बताया कि कल शाम तीन संदिग्ध आतंकी उनके घर में घुसे. तीनों भूखे प्यासे थे. उन्होंने पहले घर के बाहर पहुंचकर पानी मांगा, फिर जबरदस्ती रसोईघर में घुस आए. परिवार की महिला सदस्य ने कहा कि वो मुझे पैसे दे रहे थे लेकिन मैने नहीं लिए. इसके बाद वो रसोई में जाकर कड़ाई से खुद सब्जी और रोटी निकाल कर खाने लगे. हमने बहुत बार बोल कि हमारे घर के अंदर न जाओ पर वह माने नहीं. महिला के मुताबिक वह इंडियन करेंसी के 500 500 के नोट दे रहे थे. उनके पास भारी बैग थे और उन्होंने काले कपड़े पहने हुए थे. हम डर से घर को छोड़ कर भाग गए. करीब एक घंटे के बाद वह रसोई में जो भी खाने को मिला, उसे खाने के बाद वह चले गए.
चारों तरफ से इलाका घेरे बैठी है सेना
कठुआ में इंडियन आर्मी और आतंकियों के बीच सोमवार देर रात से यह मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. बाकियों की तलाश जारी है. माना जा रहा है कि जंगलों में कुल तीन से चार आतंकी हो सकते हैं. सुरक्षाबलों का दावा है कि बीते 8 दिनों में यह दहशतगर्दों के साथ उनका तीसरा एनकाउंटर है. इस परिवार के घर में जबरन खाना खाने के बाद सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश में आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया.इस दौरान आतंकियों की तरफ से भी गोलीबारी की गई.