शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बीते दिन विभाग की समीक्षा बैठक में अध्ययन दिवस बढ़ाने के दिये निर्देश हिमाचल प...
हिमाचल के स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र से बढ़ेंगे 30 अध्ययन दिवस
शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बीते दिन विभाग की समीक्षा बैठक में अध्ययन दिवस बढ़ाने के दिये निर्देश
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र से करीब 30 अध्ययन दिवस बढ़ेंगे। खेल और अन्य गतिविधियों के दिनों में कमी करने का उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रस्ताव तैयार किया है। स्कूलों में अध्ययन दिवस 185 से बढ़ाकर 215 करने की तैयारी है। प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद नए शैक्षणिक सत्र से नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा। सरकार ने एक शैक्षणिक सत्र के दौरान करीब 220 अध्ययन दिवस करने का फैसला लिया है। अभी एक साल के दौरान करीब 185 दिनों तक स्कूलों में पढ़ाई करवाई जाती है। शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बीते दिन विभाग की समीक्षा बैठक में अध्ययन दिवस बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अध्ययन दिवस बढ़ाकर 185 से 220 करने को कहा गया है।
शिक्षा विभाग के अनुसार स्वच्छता, पर्यावरण सहित अन्य पखवाड़ों के दिनों को अध्ययन दिवस में बदला जाए
स्कूलों में 52 दिन की छुट्टियां होती हैं। शीतकालीन स्कूलों में सर्दियों की अधिक छुट्टियां होती हैं, जबकि ग्रीष्मकालीन स्कूलों में बरसात के दौरान अधिक छुट्टियां होती हैं। इसके अलावा त्योहारों सहित सर्दियों, बरसात में कुछ और छुट्टियां श्रेणीवार शीत एवं ग्रीष्मकालीन स्कूलों में होती हैं। इन छुट्टियों में अभी कटौती करने का प्रस्ताव नहीं है। अगर खेल और अन्य गतिविधियों के दिनों को कम करने के बाद भी पर्याप्त अध्ययन दिवस नहीं बढ़े तो छुट्टियों को लेकर सरकार अंतिम फैसला लेगी। शिक्षा विभाग का पहला प्रस्ताव है कि खेल कैलेंडर को दोबारा से तैयार किया जाए। इसके अलावा स्वच्छता, पर्यावरण सहित अन्य पखवाड़ों के दिनों को अध्ययन दिवस में बदला जाए। अगर इनमें संशोधन करने से अध्ययन दिवस नहीं बढ़े तो दूसरे प्रस्ताव में छुट्टियों को कम करने की सिफारिश की जा रही है।