नॉन मेडिकल TET का अधिकतम रिजल्ट 17 प्रतिशत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को टेट का रिजल्ट जारी कर दिया, जिसमें महज 4882 अभ्यर्थी ही प...
हिमाचल प्रदेश TET में 32,944 अभ्यर्थी फेल, सिर्फ 4882 पास
नॉन मेडिकल TET का अधिकतम रिजल्ट 17 प्रतिशत
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को टेट का रिजल्ट जारी कर दिया, जिसमें महज 4882 अभ्यर्थी ही पास हो पाए हैं। परीक्षा के लिए कुल 41,675 अभ्थर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 37,826 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे और कुल 4882 अभ्यर्थी ही पास हो पाए। यानी कि 32,944 अभ्यर्थी टेट की परीक्षा में फेल हो गए हैं। रिजल्ट की बात करें तो जेबीटी मेंं 15 फीसदी, भाषा अध्यापक में 14 प्रतिशत, शास्त्री में चार प्रतिशत, पंजाबी में एक प्रतिशत, टीजीटी आट्र्स में 9 प्रतिशत, मेडिकल में 13 प्रतिशत, नॉन मेडिकल में 17 प्रतिशत और उर्दू में सात प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं।