चम्बा जिला में टीजीटी के 39 पद भरे जाएंगे। यह पद भूतपूर्व सैनिक कोटे से भरे जाएंगे। इसके लिए काऊंसलिंग 26 सितम्बर को होगी। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक स...
चम्बा में भूतपूर्व सैनिक कोटे से भरे जाएंगे टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल के 39 पद, 26 सितम्बर को होगी काऊंसलिंग
चम्बा जिला में टीजीटी के 39 पद भरे जाएंगे। यह पद भूतपूर्व सैनिक कोटे से भरे जाएंगे। इसके लिए काऊंसलिंग 26 सितम्बर को होगी। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुमन कुमार मिन्हास ने बताया कि कुल 39 पदों में से टीजीटी मेडिकल के 20 और टीजीटी नॉन मेडिकल के 19 पदों के लिए काऊंसलिंग होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले के सभी रोजगार कार्यालयों द्वारा नाम प्रस्तुत किए गए हैं। उसके अनुसार ही अभ्यर्थियों को काऊंसलिंग के लिए कॉल लैटर जारी किए गए हैं।
जिन अभ्यर्थियों को किसी कारणवश कॉल लैटर न मिले हों वे अपना नाम व बायोडाटा फार्म कार्यालय की वैबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें काऊंसलिंग की अनुमति मिलेगी। उन्होंने कहा कि काऊंसलिंग सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी। पात्र अभ्यर्थी निर्धारित समय पर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में जरूरी प्रमाण पत्रों सहित काऊंसलिंग में भाग ले सकते हैं। शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि ये पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। काऊंसलिंग के बाद योग्यता के आधार पर नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी।