शिमला के रोहड़ू में आग की भेंट चढ़ा 40 कमरों का मकान

संयुक्त परिवार द्वारा कड़ी मेहनत से तैयार किए आशियाने के एक झटके में स्वाह होने से 7 परिवारों के सभी सदस्य गहरे सदमे में शिमला जिला के उपमंडल रोहड़...

शिमला के रोहड़ू में आग की भेंट चढ़ा 40 कमरों का मकान

शिमला के रोहड़ू में आग की भेंट चढ़ा 40 कमरों का मकान

संयुक्त परिवार द्वारा कड़ी मेहनत से तैयार किए आशियाने के एक झटके में स्वाह होने से 7 परिवारों के सभी सदस्य गहरे सदमे में

शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू के अंतर्गत आते नावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत शरोंथा के बरेष्टू गांव में वीरवार शाम को एक मकान में अचानक आग लग गई। इस घटना में 7 परिवार बेघर हो गए। आग से खाद्य सामग्री सहित घर में रखा सारा सामान स्वाह हो गया। आग से कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। सड़क संकरी होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल तक पहुंचने में नाकाम रही। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। संयुक्त परिवार द्वारा कड़ी मेहनत से तैयार किए गए इस आशियाने के एक झटके में स्वाह होने से 7 परिवारों के सभी सदस्य गहरे सदमे में हैं।

चार मंजिला मकान में अचानक भड़की आग, आग से कोई जानी नुक्सान नहीं

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शाम 5 बजे की है। जब लकड़ी से बने 4 मंजिला मकान में अचानक आग भड़क गई। गनीमत यह रही कि उस समय परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने काम के चलते घर के बाहर थे। घर से धुआं निकलते देख परिवार के सदस्यों में अफरा-तफरी मच गई। उनकी चीखोपुकार सुनकर ग्रामीण भी आग बुझाने घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अपने-अपने घर से पावर सप्रेयर और पानी की बाल्टियां भर-भर कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों की मेहनत भी रंग नहीं लाई। देखते ही देखते 40 कमरों का मकान आग में स्वाह हो गया।

प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवारों को 10-10 हजार रुपए व अन्य जरूरी वस्तुएं बतौर फौरी राहत प्रदान की गई

आग की इस घटना में दयानंद पुत्र जोबन दास, अंजू पत्नी स्वर्गीय धर्मेंद्र शर्मा, राम गोपाल शर्मा पुत्र स्वर्गीय विश्व देव शर्मा, मनमोहन शर्मा पुत्र स्वर्गीय विश्व देव शर्मा, सुरेश शर्मा पुत्र स्वर्गीय विश्व देव शर्मा, पुष्पा शर्मा पुत्री स्वर्गीय जोबन दास शर्मा व यशवंत शर्मा पुत्र स्वर्गीय जोबन दास शर्मा प्रभावित हुए हैं। उधर, डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने कहा कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। एसडीएम रोहड़ू विजय वर्धन ने कहा कि वह स्वयं प्रशासनिक अधिकारियों सहित घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवारों को 10-10 हजार रुपए व अन्य जरूरी वस्तुएं बतौर फौरी राहत प्रदान कर दी गई हैं।