पेन डाउन स्ट्राइक पर गए 400 SMC शिक्षक

SMC शिक्षकों ने साफ किया है कि शीघ्र इनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरने से भी परहेज नहीं करेंगे  स्थायी नीति न बनाने से ख...

पेन डाउन स्ट्राइक पर गए 400 SMC शिक्षक

पेन डाउन स्ट्राइक पर गए 400 SMC शिक्षक

SMC शिक्षकों ने साफ किया है कि शीघ्र इनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरने से भी परहेज नहीं करेंगे 

स्थायी नीति न बनाने से खफा स्कूल प्रबंधन समिति के तहत जिले के सैकड़ों स्कूलों में रखे गए 400 एमएससी शिक्षक सोमवार को पेन डाउन हड़ताल पर चले गए हैं। SMC शिक्षक लेक्चरर, टीजीटी, सीएंडवी के हड़ताल पर जाने से विद्यार्थियों की पढ़ाई रामभरोसे हो गई है। SMC शिक्षकों ने साफ किया है कि शीघ्र इनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरेंगे। पीरियड आधारित स्कूल प्रबंधन समिति अध्यापक यूनियन के जिलाध्यक्ष चंबा हरीश कुमार ने कहा कि जिले के स्कूलों में लेक्चरर, टीजीटी, सीएंडवी के तहत SMC के तहत तैनात शिक्षकों के लिए स्थायी नीति नहीं बन पाई है। SMC शिक्षक सरकारी विद्यालयों में नियमित अध्यापकों की तरह ही ड्यूटी निभा रहे हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई, खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने से लेकर हर विभागीय कार्य में SMC शिक्षक ड्यूटी निभा रहे हैं। बीते 10 से 12 वर्षों से इन शिक्षकों के लिए स्थायी पॉलिसी नहीं बन पाई है।

विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं सिर पर और शिक्षक हड़ताल पर 

राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर सभी जिलों से SMC शिक्षक शिमला में क्रमिक अनशन कर रहे हैं। सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रही है। अब क्रमिक अनशन के समर्थन में पेन डाउन हड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं सिर पर हैं। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए उनके लिए स्थायी नीति बनाने की मांग उठाई है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और उनका भविष्य भी सुरक्षित हो सके।