भू वैज्ञानिको और सिविल इंजीनियरों का समूह 17 से 23 जून तक 7 दिनों के फील्ड इंजीनियरिंग और भू वैज्ञानिक कार्यक्रम के लिए हुआ एकत्र जिला चम्बा...
बनीखेत में जुटे विभिन्न् राज्यों के 42 भू वैज्ञानिक व सिविल इंजीनियर
भू वैज्ञानिको और सिविल इंजीनियरों का समूह 17 से 23 जून तक 7 दिनों के फील्ड इंजीनियरिंग और भू वैज्ञानिक कार्यक्रम के लिए हुआ एकत्र
जिला चम्बा के बनीखेत के पास अंतर्निर्माण काम्पलैक्स में 20 सरकारी व अन्य कंपनियों के 42 भू वैज्ञानिकों और सिविल इंजीनियरों का समूह 17 से 23 जून तक 7 दिनों के फील्ड इंजीनियरिंग और भू वैज्ञानिक कार्यक्रम के लिए एकत्र हुआ है। इस सम्मेलन में अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, यूपी और हिमाचल प्रदेश के वैज्ञानिक शामिल हैं। यह बात वाईएमवीटी अध्यक्ष किरण डोडेजा ने कही। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर एमईसीएल नागपुर पूर्व सीएमडी डाॅ. गोपाल धवन और एकैडमी ऑफ जियोलॉजिस्ट के संस्थापक डाॅ. धवन और पूर्व निदेशक जीएसआई श्री देवा, भू वैज्ञानिकों डेटा रचने की कला, रॉक मास वर्गीकरण के दृष्टिकोण, डेटा प्रोसैसिंग आदि विषयों को कवर करके कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं। जलविद्युत परियोजना के बांधों और सुरंगों पर विशेष जोर देने के साथ चमेरा बांध क्षेत्रों की पहाड़ियों के आसपास दैनिक दौरा कर युवा अभियंताओं को प्रमुख शिक्षाएं भी दी जा रही हैं। पहले ऐसे आयोजन केवल भू वैज्ञानिकों के लिए होते रहे हैं, लेकिन इस वर्ष सिविल अभियंताओं को भी निर्माण में उनकी सक्रिय और निरंतर भागीदारी को देखते हुए इसमें शामिल किया गया है।