फूड प्वाइजनिंग की आशंका के चलते स्कूल प्रबंधन ने करवाई पानी की जांच जवाहर नवोदय विद्यालय चंबा के करीब पचास विद्यार्थी अचानक बीमार हो गए। उल्टी-दस्त...
JNV चंबा के 50 विद्यार्थी अचानक हुए बीमार
फूड प्वाइजनिंग की आशंका के चलते स्कूल प्रबंधन ने करवाई पानी की जांच
जवाहर नवोदय विद्यालय चंबा के करीब पचास विद्यार्थी अचानक बीमार हो गए। उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को स्कूल में ही दवाई उपलब्ध करवा दी। इससे कुछ विद्यार्थी ठीक हो गए, जबकि अन्य विद्यार्थियों को घर अभिभावकों के साथ भेज दिया गया। गत सप्ताह यह मामला सामने आया था। फूड प्वाइजनिंग की आशंका होने पर इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पानी के सैंपल भरवाए। यह सैंपल सही पाए गए।
स्कूल प्रधानाचार्य राकेश कटोच ने बताया कि कुछ बच्चे सीजनल बीमारी की चपेट में आ गये थे
अब माना यही जा रहा है कि बदलते मौसम के बीच ऐसा होना स्वाभाविक है। बहरहाल, बीमार हुए सभी विद्यार्थी अब स्वस्थ है और स्कूल वापस आ गए हैं। गौरतलब है कि इन दिनों मौसम में काफी बदलाव हो रहा है। दोपहर के समय गर्मी पड़ रही है, वहीं शाम के तरफ बारिश होने से मौसम सर्द गर्म हो रहा है। इससे सीजनल बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। स्कूल प्रधानाचार्य राकेश कटोच ने बताया कि कुछ बच्चे बीमार हुए थे। इसके बाद पानी के सैंपल लिए गए जो सही पाए गए हैं। कहा कि सीजनल बीमारी की चपेट में बच्चे आए थे। कहा कि अब सभी बच्चे ठीक है और नियमित कक्षाएं लगा रहे हैं।