डीएवी चंबा और चंबा मिलेनियम पब्लिक स्कूल लवकाना सरू के परीक्षा केंद्र में हुआ एग्जाम, 26 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित नीट-यूजी 2024 की रविवार को जिला मुख्य...
चंबा में 664 अभ्यर्थियों ने दी नीट-यूजी की लिखित परीक्षा
डीएवी चंबा और चंबा मिलेनियम पब्लिक स्कूल लवकाना सरू के परीक्षा केंद्र में हुआ एग्जाम, 26 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
नीट-यूजी 2024 की रविवार को जिला मुख्यालय के दो परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। नीट-यूजी 2024 की लिखित परीक्षा में कुल 664 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। 26 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में अनुपस्थित रहे। लिखित परीक्षा का आयोजन दोपहर दो से शाम पांच बजकर बीस मिनट तक हुआ। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस के जवान भी तैनात रहे। जानकारी के अनुसार चंबा जिला में नीट- यूजी परीक्षा के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल चंबा और चंबा मिलेनियम पब्लिक स्कूल लवकाना सरू में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे।
इन परीक्षा केंद्रों पर सवेरे ग्यारह बजे से ही अभ्यर्थियों का अभिभावकों संग पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया था। इसी दौरान अभ्यर्थियों को गहन जांच-पड़ताल की गई। परीक्षा केंद्र में किसी तरह का इलेक्ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहा। परीक्षा के निर्धारित मानकों को पूरा करने के बाद साधारण कपड़ों में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। रविवार को नीट-यूजी 2024 की परीक्षा के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल चंबा के केंद्र हेतु 498 अभ्यर्थियों को रोल नंबर अलाट हुए थे। इनमें 478 अभ्यार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। बीस अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
कड़े पहरे के बीच परीक्षा का सफलतापूर्वक संचालन
चंबा मिलेनियम पब्लिक स्कूल में 192 को रोल नंबर जारी हुए थे। इस परीक्षा केंद्र में 186 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा केंद्र में छह अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। उधर, नीट-यूजी 2024 की परीक्षा को-ओर्डिनेटर एवं डीएवी स्कूल चंबा के प्रधानाचार्य अशोक कुमार गुलेरिया ने बताया कि कड़े पहरे के बीच लिखित परीक्षा का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने के अलावा पुलिस जवानों का पहरा बिठाया गया था। उन्होंने बताया कि रविवार को चंबा जिला के दो परीक्षा केंद्रों में कुल 664 अभ्यार्थियों ने नीट-यूजी 2024 की परीक्षा दी है। उन्होंने बताया कि 26 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में अनुपस्थित रहे।