राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नड्डल में शिक्षकों की कमी से 98 छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 को दूसरे स्कूलों में प्रवेश लिया है। विद्यालय में हिंद...
नड्डल स्कूल में अध्यापकों की कमी से शिक्षा में आ रही दिकतों के कारण 98 विद्यार्थियों ने किया पलायन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नड्डल में शिक्षकों की कमी से 98 छात्रों ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 को दूसरे स्कूलों में प्रवेश लिया है। विद्यालय में हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास और कंप्यूटर साइंस के शिक्षकों की कमी हो रही है। अभिभावकों का कहना है कि यदि जल्द ही रिक्त पदों को भरा नहीं जाता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। विद्यालय में 240 छात्रों ने प्रवेश लिया था, लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण अब 142 छात्र ही बचे हैं। स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान ने बताया कि अध्यापकों की कमी के कारण विद्यालय में तैनात अध्यापकों को भी अतिरिक्त कक्षाएं लेनी पड़ रही हैं। शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि सरकार के आदेशों के अनुसार नई नियुक्तियाँ होने पर विद्यालय में रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।