स्कूल वर्दी के बाद अब 10,000 टॉपर छात्र-छात्राओं को टैब भी डीबीटी से दिए जायेंगे शिक्षा मंत्री

हिमाचल में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव करने की तैयारी की जा रही है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विभाग के नए सेक्रेटरी राकेश कंवर व विभागीय अधिका...

स्कूल वर्दी के बाद अब 10,000 टॉपर छात्र-छात्राओं को टैब भी डीबीटी से दिए जायेंगे शिक्षा मंत्री

स्कूल वर्दी के बाद अब 10,000 टॉपर छात्र-छात्राओं को टैब भी डीबीटी से दिए जायेंगे शिक्षा मंत्री

हिमाचल में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव करने की तैयारी की जा रही है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विभाग के नए सेक्रेटरी राकेश कंवर व विभागीय अधिकारियों के साथ बुधवार को राज्य सचिवालय में पूरा दिन समीक्षा बैठक की। इस बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने और सरकारी स्कूलों की एनरोलमेंट बढ़ाने को लेकर नई रणनीति पर काम करने का फैसला लिया गया। शिक्षा मंत्री ने विभाग में नई भर्तियों के मामले सबसे पहले प्रक्रिया किए जाएं इसके लिए विभाग को निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि कैबिनेट से 6000 पदों को भरने की मंजूरी मिल चुकी है जो कबीले तारीफ है और इससे पहले कि सीधी भर्ती शुरू हो, बैचवाइज आधार पर करीब 2500 पदों को भर दिया जाए। उन्होंने जेबीटी बनाम बीएड विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आगे भर्तियां शुरू करने को कहा। इस बैठक में इस पर भी विचार किया गया कि करीब 10000 प्राइमरी स्कूलों में 20000 जेबीटी टीचर हैं, लेकिन स्कूलों में एडमिशन की स्थिति के अनुसार, कहीं ज्यादा बच्चों पर कम टीचर और कहीं कम बच्चों पर ज्यादा टीचर हैं। शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि प्राइमरी स्कूलों के कंसोलिडेशन पर काम किया जाएगा, ताकि सही संख्या में शिक्षक हों और बच्चों को उचित शिक्षा प्राप्त हो। बैठक में यह भी तय हुआ है कि बिलासपुर जिला के घुमारवीं में विधानसभा क्षेत्र को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चयनित किया जाएगा और प्राइमरी स्कूलों को आपस में मर्ज कर दिया जायेगा।
इसके अलावा, विभाग ने योजना बनाई है कि 10000 बोर्ड टॉपर्स और जेबीटी शिक्षकों को टैबलेट दिए जाएं ताकि उन्हें अधिक उत्साह और समर्थन मिले। चर्चा में यह सुझाव भी आया कि जिस तरह वर्दी का पैसा डीबीटी के माध्यम से दे दिया जाता है, ठीक उसी प्रकार से टैबलेट के लिए भी बच्चों को डीबीटी से पैसा ट्रांसफर कर दिया जाए। यदि कोई बच्चा महंगा टैबलेट लेना चाहता है, तो वह अपना पैसा उसमें डाल कर ले सके। शिक्षा मंत्री ने लेक्चरर और हैड मास्टर कैडर के कोटे पर भी पुनर्विचार करने को कहा, ताकि इस विवाद को जल्द से जल्द हल किया जा सके। 

एचपीयू की भर्तियों पर चर्चा
शिक्षा मंत्री ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में रुकी हुई भर्तियों पर भी आश्वासन दिया कि इस बारे में वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे। शिक्षा मंत्री ने असल रिपोर्ट और अन्य रैंकिंग एजेंसियों की रिपोर्ट को देखते हुए क्वालिटी एजुकेशन पर फोकस करने को कहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी शिक्षा विभाग अब पूरे दिन की वर्कशॉप करेगा। इसमें विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि एनसीईआरटी से नए सिलेबस पर आई रिपोर्ट पर राज्य का फीडबैक भी जल्दी से ही दिल्ली भेजा जाएगा।