खज्जियार, जो हिमाचल प्रदेश के छोटे रियासती शहर चम्बा जिले में स्थित है, प्राकृतिक सौंदर्य और पहाड़ी संस्कृति का अद्वितीय संगम है। यहाँ के पर्यटक पर्या...
27 सितंबर को खज्जियार, "मिनी स्विट्जरलैंड" में मनाया गया पर्यटन दिवस पर्यटक पहाड़ी गीतों के आनंद लेते हुए खूब झूमे
खज्जियार, जो हिमाचल प्रदेश के छोटे रियासती शहर चम्बा जिले में स्थित है, प्राकृतिक सौंदर्य और पहाड़ी संस्कृति का अद्वितीय संगम है। यहाँ के पर्यटक पर्यावरण की शांति और प्रशांति का आनंद लेते हैं, जो यहाँ के पहाड़ों की गोदी में बसे हैं।
पर्यटन दिवस के अवसर पर, खज्जियार ने पर्यटकों को अपनी पहाड़ी गीतों और लोकनृत्यों के जादू से झूमने का मौका दिया। यहाँ के स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए तहलका मचाया और पर्यटकों को अपनी सर्वोत्तम गीतों से भांप लिया।
कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खज्जियार के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभामंच को रंगीन बना दिया। दूसरी तरफ, लोक गायक पंकज शर्मा ने भी पहाड़ी गीतों का आनंद लेने वाले पर्यटकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने "धुपा लगी आरे कने पारे", "तेरी मेरी ढिकलू री जोड़ी", "हेरे मनसा जाणा न पेके" आदि गीतों की प्रस्तुति की। जिला पर्यटन विभाग के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें पर्यटकों ने खूब मस्ती की। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के प्रमुख मनमोहन, सचिव हर्ष पूरी, सदस्य विक्रम कुमार नरूला, अरुण कुमार गौत्तम, किशन चंद, अनिल कुमार, विक्रम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।