रामपुर में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग

तहसीलदार ननखड़ी गुरमीत सिंह नेगी ने फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 5-5 हजार रुपए की राशि प्रदान की  रामपुर बुशहर के ननखड़ी की बगलती पंचा...

रामपुर में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग

रामपुर में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग

तहसीलदार ननखड़ी गुरमीत सिंह नेगी ने फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 5-5 हजार रुपए की राशि प्रदान की 

रामपुर बुशहर के ननखड़ी की बगलती पंचायत के नोली गांव में सोमवार को आग लगने से तीन मंजिले मकान में रखा लाखों का समान जलकर राख हो गया। सुबह करीब 11 बजे जैसे ही मकान में आग लगी, आस-पड़ोस के लोग आग बुझाने में जुट गए, लेकिन पलक झपकते ही आग ने विकराल रुप ले लिया और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। मकान दो भाइयों- विनोद मेहता और प्रवीण मेहता, पुत्र रूप सिंह का है। आग से मकान में रखे सामान को कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन किया जा रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आग कैसे लगी। तहसीलदार ननखड़ी गुरमीत सिंह नेगी ने बताया कि आग से तीन मंजिला मकान जलकर राख हुआ है। उन्होंने बताया कि हादसे में 4 लाख के नुकसान का अनुमान है। फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 5-5 हजार रुपए की राशि प्रदान कर दी गई है।