इस शख्स पर शराब करे खराव, कहावत हुई सच साबित चोर करे चोरी, तो पकड़ा जाए। जिस काम के लिए गया था, उसमें तो वह कामयाब हो गया, लेकिन कहते हैं कि...
SDM कार्यालय घुमारवीं में एक शख्स चोरी करने गया और शराब पीकर वहीं सो गया
इस शख्स पर शराब करे खराव, कहावत हुई सच साबित
चोर करे चोरी, तो पकड़ा जाए। जिस काम के लिए गया था, उसमें तो वह कामयाब हो गया, लेकिन कहते हैं कि नशा नाश की जड़ है और उसके साथ भी वही हुआ। हुआ यूं कि एसडीएम कार्यालय घुमारवीं के राजस्व सदन में एक शख्स चोरी करने गया। इस दौरान उसने गीजर खोल कर उतार लिया और बिस्तर पर रख दिया। इसी बीच उसने शराब भी गटक ली और इतनी पी ली कि होश ही नहीं रहा और उसी बिस्तर पर सो गया। कुछ लोगों ने सदन के भीतर उसे बिस्तर पर लेटा हुआ देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, तो चोर को बिस्तर पर बेसुध हालत में पाया। साथ में ही शराब की बोतल भी पड़ी थी और गीजर बिस्तर पर पड़ा हुआ था। आरोपी की पहचान महेश निवासी गांव लेहरावन डाकघर मझोला तहसील चंदौसी जिला संभल उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस को जांच में पता चला कि यह प्रवासी सदन के निर्माण के दौरान वहां काम कर चुका है। उधर, उपमंडलीय अधिकारी घुमारवीं के वरिष्ठ सहायक अजीत कौर ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करा दी है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि उपमंडलीय अधिकारी घुमारवीं के वरिष्ठ सहायक अजीत कौर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।