हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करें तो सबसे बीमार और बेहाल सुविधाएं चंबा जिले की हैं। कभी मरीज को पीठ पर लादकर लंबा सफर तो कहीं एंबुलेंस और कहीं...
चंबा का एक PHC टीन के शेड में डॉक्टर अंदर, धूप सेंकते मरीज बाहर
हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करें तो सबसे बीमार और बेहाल सुविधाएं चंबा जिले की हैं। कभी मरीज को पीठ पर लादकर लंबा सफर तो कहीं एंबुलेंस और कहीं सड़क का अभाव। अब तीसा का एक वीडियो सामने आया है, जहाँ टीन की शेड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। 20 से अधिक पंचायतों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाला तीसा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यानि PHC भवन के अभाव को मरीजों को बाहर धूप में बिठाने को मजबूर है। चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नकरोड का भवन नहीं होने से टीन के शेड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलाया जा रहा है। मरीजों को बाहर धूप में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। यह हालत कई सालों से है। सरकारें आईं और गईं, लेकिन टीन शेड में चल रहे अस्पताल को भवन नसीब नहीं हुआ। यहां काफी संख्या में मरीज आते हैं।
बीएमओ तीसा के प्रभारी डॉ. ऋषि पुरी ने कहा अफसरों को सब पता है
बीएमओ तीसा के प्रभारी डॉ. ऋषि पुरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को भवन नहीं होने के कारण आ रहीं परेशानियों से अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने भवन की मांग करते हुए कहा कि इससे मरीजों को कम से कम इलाज में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।