उपमंडल के बोंखरी मोड-खैरी वाया नगाली मार्ग पर गत देर शाम पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर आल्टो कार के गहरी खाई में जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत...
बोंखरी मोड़ पर पत्थर ने पीस दी कार अंदर बैठे सवार की मौके पर ही मौत
उपमंडल के बोंखरी मोड-खैरी वाया नगाली मार्ग पर गत देर शाम पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर आल्टो कार के गहरी खाई में जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक कुमार वासी गांव नुईं तहसील डलहौजी के तौर पर की गई है। पुलिस ने सोमवार को शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इतिलाह रिपोर्ट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को पच्चीस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम नुईं गांव के दो युवक अप्लाइड फार आल्टो कार में सवार होकर घर से निकले थे। इसी दौरान बीच रास्ते में चालक कार को खड़ी करके लघुशंका के लिए उतर गया, जबकि अशोक कुमार बीच में ही बैठा रहा। अचानक ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला आरंभ हो गया। इससे पहले अशोक कुमार कुछ समझ पाता भारी-भरकम पत्थर की चपेट में आकर कार अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक के मदद हेतु चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण व परिजन आ पहुंचे। घटना की सूचना पाते ही खैरी पुलिस थाना से भी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही शव को उठाकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। पुलिस ने फिलहाल इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसडीपीओ डलहौजी हेमंत ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।