बनीखेत के गरंगड़ स्कूल की छात्रा ने मेरिट सूची में दसवां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

कला संकाय की मेरिट सूची में प्रगति शर्मा के नाम दर्ज करवाने के बाद इलाके व पाठशाला में खुशी की लहर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरंगड़ की छात्रा...

बनीखेत के गरंगड़ स्कूल की छात्रा ने मेरिट सूची में दसवां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

बनीखेत के गरंगड़ स्कूल की छात्रा ने मेरिट सूची में दसवां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

कला संकाय की मेरिट सूची में प्रगति शर्मा के नाम दर्ज करवाने के बाद इलाके व पाठशाला में खुशी की लहर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरंगड़ की छात्रा प्रगति शर्मा ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित जमा दो के घोषित परीक्षा परिणाम में कला संकाय की मेरिट सूची में दसवां स्थान हासिल किया है। प्रगति शर्मा ने 500 में 478 अंक हासिल किए हैं। प्रगति शर्मा आईएएस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। प्रगति शर्मा के पिता राजकुमार स्वीट शाप चलाते हैं। माता आशा देवी गृहिणी हैं। प्रगति शर्मा का कहना है कि कड़ी मेहनत से जीवन में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति संभव है। उन्होंने कहा कि वह आईएएस अधिकारी बनने का सपना पाले हुए हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों व अभिभावकों को दिया है, जिनके मार्गदर्शन के कारण वह खुद को साबित कर पाई हैं। बहरहाल, कला संकाय की मेरिट सूची में प्रगति शर्मा के नाम दर्ज करवाने के बाद इलाके व पाठशाला में खुशी की लहर दौड़ गई है।