जर्मनी से साइकिल पर धर्मशाला पहुंचे युवक 13 देशों का आठ हजार किलोमीटर सफर कर अमृतसर से भारत में प्रवेश

जर्मनी से साइकिल पर 13 देशों को पार करते हुए 14वें देश भारत में प्रवेश करते हुए चारों स्कूल पासआउट युवक मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचे। न...

जर्मनी से साइकिल पर धर्मशाला पहुंचे युवक 13 देशों का आठ हजार किलोमीटर सफर कर अमृतसर से भारत में प्रवेश

जर्मनी से साइकिल पर धर्मशाला पहुंचे युवक 13 देशों का आठ हजार किलोमीटर सफर कर अमृतसर से भारत में प्रवेश

जर्मनी से साइकिल पर 13 देशों को पार करते हुए 14वें देश भारत में प्रवेश करते हुए चारों स्कूल पासआउट युवक मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचे। नोवा, एल्सेय, इलियाज व जुबैल जर्मनी से साइकिल पर सफर करते हुए भारत में पाकिस्तान के बाघा बार्डर के माध्यम से प्रवेश किया है। मार्च माह से शुरू की गई यात्रा के तहत अब तक आठ हजार किलोमीटर का सफर कर चुके हैं। अब युवकों ने दिल्ली पहुंचने का लक्ष्य रखा है, जंहा पर वह अपनी छह महीने की यात्रा को संपन्न कर वापस अपने वतन रवाना होंगे। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में पहुंचकर जर्मनी के युवकों ने प्रसिद्ध शक्तिपीठों, मंदिरों व पर्यटक स्थलों में भ्रमण करने का भी लक्ष्य रखा है।

युवाओं ने बताया कि उनमें से एक मित्र पहले भारत आ चुके हैं, उन्होंने इस देश की तारीफ की थी, जिसके चलते ही सभी दोस्तों ने मिलकर सडक़ मार्ग से ही भारत पहुंचकर भ्रमण का मन बनाया। युवाओं को ईरान, पाकिस्तान और भारत से वीजा भी लेना पड़ा है, जबकि अन्य देशों में उन्हें बिना वीजा के भ्रमण करने का मौका मिला। दिल्ली पहुंचने के बाद चारों फ्लाइट के माध्यम से अपने वतन जर्मनी लौट जाएंगे। धर्मशाला पहुंचने पर उन्होंने भारत देश को सबसे बेहतरीन बताया, और यहां के लोक परंपराएं और खाने की खूब तारीफ की है। चारों युवक हिमाचल में प्रसिद्ध मंदिरों का भी भ्रमण करेंगे।