सिहुंता-चुवाड़ी सडक़ पर चलाई जाए अतिरिक्त बस डिग्री कालेज चुवाड़ी के छात्रों अड्डा इंचार्ज के माध्यम से क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजा ज्ञापन

डिग्री कालेज चुवाड़ी के छात्रों ने सिहुंता-चुवाड़ी मार्ग पर परिवहन निगम की अतिरिक्त बस सेवा की मांग को लेकर अड्डा इंचार्ज के माध्यम से क्षेत्रीय प्रबं...

सिहुंता-चुवाड़ी सडक़ पर चलाई जाए अतिरिक्त बस डिग्री कालेज चुवाड़ी के छात्रों अड्डा इंचार्ज के माध्यम से क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजा ज्ञापन

सिहुंता-चुवाड़ी सडक़ पर चलाई जाए अतिरिक्त बस डिग्री कालेज चुवाड़ी के छात्रों अड्डा इंचार्ज के माध्यम से क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजा ज्ञापन

डिग्री कालेज चुवाड़ी के छात्रों ने सिहुंता-चुवाड़ी मार्ग पर परिवहन निगम की अतिरिक्त बस सेवा की मांग को लेकर अड्डा इंचार्ज के माध्यम से क्षेत्रीय प्रबंधक चंबा को ज्ञापन प्रेषित किया है। छात्रों का कहना है कि यदि एक सप्ताह के भीतर बस सेवा शुरू नहीं की गई तो वे चुवाड़ी बस अड्डे पर चक्का जाम करेंगे, जिसकी सभी जिम्मेदारी उपमंडलीय प्रशासन व परिवहन निगम प्रबंधन की होगी।

छात्रों ने ज्ञापन में कहा है कि चुवाड़ी से समोट के बीच लगभग रोजाना तीन सौ छात्र डिग्री कालेज चुवाड़ी में पढ़ाई के लिए आते हैं। मगर इस रूट पर परिवहन निगम की एक बस सेवा से छात्रों को आवाजाही में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कई मर्तबा बस छूट जाने के कारण निजी वाहनों में भी सफर करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल से पहले जोत-समोट रूट पर परिवहन निगम की बस सेवा उपलब्ध थी। इससे आवाजाही में कोई मुश्किल पेश नहीं आती थी। कोरोना काल के दौरान बस सेवा को बंद कर दिया गया, जोकि दोबारा बहाल नहीं हो पाई है।