अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर श्री नवीन तंवर की अध्यक्षता में शनिवार को मणिमहेश यात्रा के दौरान यातायात को लेकर बैठक का आयोजन उनके कार्यालय कक्ष में किया गय...
उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने दिए निर्देश, बिअतिरिक्त ना अनुमति सडक़ किनारे नहीं लगेंगे लंगर
अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर श्री नवीन तंवर की अध्यक्षता में शनिवार को मणिमहेश यात्रा के दौरान यातायात को लेकर बैठक का आयोजन उनके कार्यालय कक्ष में किया गया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जहां गाड़ियां खड़ी होगी, वहां पर पीले रंग की पट्टी लगाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्धारित स्थान के अलावा कहीं भी गाड़ी खड़ी नहीं की जाएगी। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित स्थान पर क्षमता और लोकेशन के हिसाब से गाड़ियां खड़ी की जाएंगी। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित भी किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भारी वाहनों को थल्ला में पार्क किया जाएगा, ताकि ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न ना हो।
उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने की दृष्टिगत लंगर समितियों को सड़कों पर लंगर न लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिना अनुमति के कोई भी लंगर नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 पर सड़कों में कुछ स्थानों पर पड़े पत्थरों और मिट्टी के घेरे को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को बसों की पार्किंग व्यवस्था में पट्टी नाला के समीप करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंघ राणा, तहसीलदार तेजराम, पुलिस निरीक्षक हरनाम सिंघ, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग विशाल चौधरी, कनिष्ठ अभियंता एनएच अशोक कुमार, पर्वतारोहण इंचार्ज शशि पाल उपस्थित रहे।