करीब एक साल बाद अब तीन नंबर चौगान में दोपहिया वाहनों को मिलेगी पार्किंग की सुविधा

चम्बा जिला मुख्यालय स्थित तीन नंबर चौगान में करीब एक साल बाद अब दोपहिया वाहन चालकों को निशुल्क पार्किंग की सुविधा मिलेगी उपायुक्त के निर्देशों के ब...

करीब एक साल बाद अब तीन नंबर चौगान में दोपहिया वाहनों को मिलेगी पार्किंग की सुविधा

करीब एक साल बाद अब तीन नंबर चौगान में दोपहिया वाहनों को मिलेगी पार्किंग की सुविधा

चम्बा जिला मुख्यालय स्थित तीन नंबर चौगान में करीब एक साल बाद अब दोपहिया वाहन चालकों को निशुल्क पार्किंग की सुविधा मिलेगी

उपायुक्त के निर्देशों के बाद नगर परिषद चंबा दोपहिया वाहन चालकों को यह सौगात देने की तैयारी में है। हालांकि, इस मामले को लेकर नगर परिषद की ओर से सभी वार्ड पार्षदों से चर्चा की जाएगी। इनसे भी इस बारे में राय ली जाएगी। पार्किंग को लेकर अंतिम मुहर नगर परिषद चंबा के जनरल हाउस में ही लगेगी। नगर परिषद चंबा अगर पार्किंग को लेकर सहमति देती है तो इससे शहर की सड़कों से दो पहिया वाहनों की कतारें कम हो जाएंगी। जिला प्रशासन की ओर से इस तरह के निर्देश नगर परिषद को देने का मकसद दोपहिया वाहन चालकों को राहत प्रदान करना है, जिससे उन्हें वाहन पार्किंग के लिए किसी प्रकार की दिक्कत न पेश आए। 

इससे जाम व दोपहिया वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी 

जानकारी के अनुसार शहर में जगह-जगह दो पहिया वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। इस कारण यहाँ जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी, वहीं दोपहिया वाहन चालकों को चालान भी भुगतना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा खराव हालात शहर की मुख्य चौक पर है। जहां दुकानों के बाहर दोपहिया वाहन पार्क रहते हैं। इससे दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की इस पहल से जहां दोपहिया वाहन चालकों को राहत मिलेगी, वहीं दुकानदारों को भी राहत मिलेगी। दोपहिया वाहनों के लिए एक निर्धारित पार्किंग मिल जाएगी। इससे उन्हें चालान का भी खतरा नहीं रहेगा। उधर, नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने कहा कि उपायुक्त ने इस बारे में निर्देश दिए हैं। कहा कि सभी पार्षदों के साथ चर्चा कर इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।

एक साल पहले होती थी चौपहिया वाहनों की पार्किंग

एक साल पहले तक चौगान नंबर तीन में चौपहिया वाहनों की पार्किंग रहती थी। शहरवासियों ने इसे स्थायी पार्किंग बना लिया था। महीनों तक उनकी गाड़ियां यहां खड़ी रहती थीं। इसी समस्या को लेकर नगर परिषद ने एक साल बाद चौगान नंबर तीन की पार्किंग को खाली करवाया। दोपहिया वाहन चालकों की पार्किंग शुरू होने से लोगों को खरीदारी करने में आसानी होगी।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें