हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 21 चयनित छात्र आगामी 25 अक्तूबर से "भारत दर्शन" के लिए जायेंगे। खेल एवं युवा मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वा...
बेटियों के भारत दर्शन के बाद अब 21 बेटे भी करेंगे भारत दर्शन, 4 छात्रों का बिलासपुर से हुआ चयन
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 21 चयनित छात्र आगामी 25 अक्तूबर से "भारत दर्शन" के लिए जायेंगे।
खेल एवं युवा मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा उत्कृष्ट विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई सांसद भारत दर्शन के तहत अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 21 छात्रों का चयन किया गया है। इससे पहले श्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा बेटियों को सांसद भारत दर्शन करवाया गया था। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चयनित ये सभी छात्र आगामी 25 अक्तूबर को हमीरपुर से भारत भ्रमण के लिए जाएंगे, जिन्हें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इन 21 छात्रों में 4 छात्र बिलासपुर जिले के हैं। जिसमें दिव्यांश चन्देल, शिवांश धर्माणी, दीक्षित नायक व दिव्यांशु शर्मा शामिल हैं। यह युवा सबसे पहले दिल्ली भ्रमण करेंगे। उसके बाद विशेष रूप से गुजरात के दौरे पर जाएंगे। इन 21 छात्रों के साथ 2 श्रेष्ठ अध्यापिकाओं का चयन भी भारत भ्रमण के लिए किया गया है।