सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण कर अब अनमोल IAS के तौर पर देश की सेवा करेंगे मंडी के अनमोल और हमीरपुर के विनय कुमार ने UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण की ह...
HAS की परीक्षा में टॉप करने के बाद अब अनमोल ने पास की UPSC की परीक्षा
सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण कर अब अनमोल IAS के तौर पर देश की सेवा करेंगे
मंडी के अनमोल और हमीरपुर के विनय कुमार ने UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण की है। UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में मंडी के अनमोल ने इस परीक्षा में 438वां रैंक हासिल किया है। इसके अलावा विनय कुमार ने UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 824वां रैंक हासिल किया है। अनमोल ने बीते मार्च माह में HAS की परीक्षा में टॉप किया था। अब उन्होंने UPSC की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। अनमोल का UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 438वां रैंक रहा। HAS की परीक्षा टॉप करने के बाद अनमोल को अभी नई तैनाती नहीं मिली थी और इसी बीच अब उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण कर अब वे IAS के तौर पर देश की सेवा करेंगे। 30 वर्षीय अनमोल वर्तमान में बीडीओ टुटू के पद पर तैनात हैं और अनमोल के पिता कृष्ण चंद भी HAS अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं और गत अगस्त महीने में आरटीओ मंडी के पद से रिटायर हुए हैं जबकि माता ऊषा देवी बलद्वाड़ा जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं। अनमोल का एक छोटा भाई भी है जोकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
डीसी शिमला ने अनमोल को दी बधाई
डीसी शिमला ने बीडीओ टुटू अनमोल को UPSC परीक्षा पास करने पर बधाई दी। मंगलवार को डीसी शिमला कार्यालय में अनमोल ने डीसी अनुपम कश्यप से शिष्टाचार भेंट की। डीसी ने अनमोल को एक बेहतर प्रशासनिक अधिकारी की तरह कार्य करते हुए लोगों की सेवा करने के लिए कहा। अनमोल ने कहा कि डीसी शिमला अनुपम कश्यप उनके प्रेरणास्त्रोत हैं और अनमोल के पिता सेवानिवृत्त एचएएस अधिकारी कृष्ण चंद ने भी अनुपम कश्यप के साथ कार्य किया है।
अनमोल लक्ष्य साफ हो तो मंजिल जरूर मिलती है
अनमोल ने कहा कि लक्ष्य साफ हो तो मंजिल जरूर मिलती है। उन्होंने विशेष बातचीत के दौरान कहा कि वह अपने पिता को देखकर ही प्रशासनिक सेवा में आना चाहते थे और उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में एमटैक करने के बाद उन्होंने IAS बनने का लक्ष्य तय किया था और इस बीच वे प्रतियोगी परीक्षाएं देते रहे। अनमोल ने बताया कि वह सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पौंटा के चुक्कू टांडा के निवासी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय में हुई है। इसके बाद एनआईटी हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और एमटैक आईआईटी दिल्ली से की।
अणु के रहने वाले विनय ने यूपीएससी की परीक्षा में हासिल किया 824वां रैंक
हमीरपुर के विनय कुमार ने UPSC की परीक्षा में 824वां रैंक हासिल कर प्रदेश व अपने परिवार का नाम रोशन किया। विनय ने हमीरपुर से बीटैक किया है और वह अणु के रहने वाले हैं। वह वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग में प्रोसैस इंजीनियर के पद पर सेवारत हैं।