चुराह के रैल्ला स्कूल के सभी बच्चे फेल

जमा दो में 13 में से एक भी विद्यार्थी पास नहीं, स्कूल में प्रवक्ताओं की कमी का नतीजा  चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत चरोडी की राजकीय वरिष्ठ माध्...

चुराह के रैल्ला स्कूल के सभी बच्चे फेल

चुराह के रैल्ला स्कूल के सभी बच्चे फेल

जमा दो में 13 में से एक भी विद्यार्थी पास नहीं, स्कूल में प्रवक्ताओं की कमी का नतीजा 

चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत चरोडी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैल्ला का जमा दो का परीक्षा परिणाम शून्य रहा है। इसकी वजह पिछले दो वर्षों से जमा एक और जमा दो कक्षाओं को पढ़ाने के लिए प्रवक्ताओं के पद रिक्त होना है। अभिभावकों की प्रवक्ताओं के रिक्त पदों भर कर पठन-पाठन व्यवस्थाओं को सुचारु करने की मांग को लेकर सरकार व प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा सका। इस सरकारी व्यवस्था से खफा अभिभावकों ने अब अपने बच्चों को पाठशाला भेजना बंद कर दिया है। 

सरकारी उदासीनता व गैरजिम्मेदाराना रवैये के परिणाम स्वरुप ही पाठशाला का जमा दो का परीक्षा परिणाम शून्य रहा

अभिभावकों में खलील अहमद, गफूर, जूहर मोहम्मद, लालो, संतराम, शमशदीन, व रज्जाक आदि ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैल्ला में करेरी, चरोडी व भावला पंचायत के बच्चों को घर द्वार के नजदीक सेकेंडरी स्तर की पढ़ाई की सुविधा हासिल होती है। मगर पिछले दो वर्षों से प्रवक्ताओं के पद रिक्त होने से जमा एक और जमा दो के बच्चे बैरंग वापस घर लौट रहे हैं। उन्होंने बताया कि पाठशाला में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव कई बार सरकार और विभाग को भेजे जा चुके हैं मगर दो वर्ष बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई सकारात्मक कार्रवाही अमल में नहीं लाई गई। इस सरकारी उदासीनता के परिणाम स्वरुप ही पाठशाला का जमा दो का परीक्षा परिणाम शून्य रहा। पाठशाला के जमा दो के 13 विद्यार्थी घोषित परीक्षा परिणाम में अनुतीर्ण रहे। 

आंदोलन करने के बाद भी नहीं हुई कोई पहल

चरोडी के पूर्व प्रधान जान मोहम्मद का कहना है कि रैल्ला पाठशाला में अध्यापकों और प्रवक्ताओं के रिक्त पदों को भरने हेतु कई बार प्रस्ताव भेजने के साथ ही ग्रामीण सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी कर चुके हैं। मगर बड़े खेद का विषय है कि अभिभावकों की मांग पर कोई कार्रवाही नहीं हुई 

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें