खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन और जिला पैरा एथलीट एसोसिएशन ने गोल्ड मेडल विजेता अमन ठाकुर का जिला मुख्यालय में भव्य स्वागत किया। खब्बी धार पर्यटन विक...
स्वर्ण पदक लेकर चंबा लौटे अमन का शानदार स्वागत
खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन और जिला पैरा एथलीट एसोसिएशन ने गोल्ड मेडल विजेता अमन ठाकुर का जिला मुख्यालय में भव्य स्वागत किया।
खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन के प्रधान रजिंद्र सिंह ने बताया कि अमन के स्वागत को लेकर जिला मुख्यालय के भरमौर चौक से मुख्य बाजार होकर परिधि गृह तक खुली जीप में भव्य रोड शो किया गया। इसमें खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन के सदस्य, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।
रोड शो करने के पश्चात परिधि गृह चंबा में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान गोल्ड मेडल विजेता अमन ठाकुर को खब्बी धार पर्यटन संगठन के प्रधान रजिंद्र ठाकुर ने शाल, टोपी और प्रसिद्ध चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अमन के पिता दया राम, माता रोशनी देवी और बड़े भाई अजय कुमार भी उपस्थित रहे। जिला परिषद मनोज कुमार, पूर्व जिला परिषद राज सिंह ठाकुर, महासचिव जिला पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन अजय शर्मा और अन्य बुद्धिजीवियों ने गोल्ड मेडल विजेता अमन को सम्मानित किया।
अमन ठाकुर ने जुलाई के पहले सप्ताह में पूर्वी अफ्रीका के युगांडा की राजधानी कंपाला में हुई अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। वरिष्ठ उपप्रधान खब्बी धार पर्यटन विकास संगठन जय किशन, उप प्रधान रविंद्र ठाकुर, पूर्व प्रधान विपन ठाकुर, रुमाल सिंह और खब्बी धार पर्यटन विकास के विभिन्न पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।