करवाचौथ पर्व के कारण बाजार में लोगों की भीड़ के बीच फंसी एंबुलेंस

करवाचौथ पर्व को लेकर चंबा के बाजारों में लगी रौनक, नामी कंपनियों के प्रोडेक्टस ने खींचा महिलाओं का ध्यान करवाचौथ के पर्व को लेकर सोमवार को शहर में...

करवाचौथ पर्व के कारण बाजार में लोगों की भीड़ के बीच फंसी एंबुलेंस

करवाचौथ पर्व के कारण बाजार में लोगों की भीड़ के बीच फंसी एंबुलेंस

करवाचौथ पर्व को लेकर चंबा के बाजारों में लगी रौनक, नामी कंपनियों के प्रोडेक्टस ने खींचा महिलाओं का ध्यान

करवाचौथ के पर्व को लेकर सोमवार को शहर में महिलाओं की खरीददारी हेतु उमड़ी भीड़ से बाजार गुलजार हो उठे हैं। सोमवार को शहर की मनियारी, मिठाई और फलों की दुकानों के अलावा क्लाथ हाउसों व सर्राफा मार्केट में काफी भीड़ देखने को मिली। इसके अलावा शहर के ब्यूटी पार्लरों में भी महिलाओं के सजने- धजने को लेकर आवाजाही देखने को मिली। दुकानदार भी महिलाओं को नामी कंपनियों के प्रोडेक्ट खरीदने को रिझाते नजर आए। देर शाम तक शहर के बाजार महिलाओं की चहलकदमी से भरे दिखे। करवा चौथ व्रत को लेकर सोमवार सवेरे से ही जिला के विभिन्न हिस्सों से महिलाओं का खरीददारी हेतु बाजार में पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो गया था।

शहर के मनियारी, सर्राफा, क्लाथ हाउस और फलों की दुकानदारों पर महिलाओं ने अपनी पंसद की वस्तुओं की जमकर खरीददारी की। बाजार में महिलाओं की खरीददारी हेतु भीड़ उमडऩे से पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर रखने में काफी पसीना बहाना पड़ा। शहर के कुछेक हिस्सों में ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखने को मिली। करवा चौथ व्रत को लेकर चंबा मेन बाजार के अलावा चौगान नं दो और मेन सडक़ों पर अस्थायी दुकानें सजाई गई हैं। मगर महिलाओं की उमड़ी भीड़ के आगे दुकानों का यह आंकड़ा भी काफी कम दिख रहा है। आगामी दिनों में फेस्टिवल सीजन के चलते शहर में लोगों की आवाजाही ओर बढऩे की उम्मीद है। बहरहाल, सोमवार को शहर में खरीददारी हेतु महिलाओं की भीड़ उमडऩे से दुकानदारों के चेहरे खिल उठे।

फेस्टिवल सीजन को देखते हुए डीएसपी जितेंद्र चौधरी ने पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए 

उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने कहा कि फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस को नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वालों के साथ सख्ती से निपटने को कह दिया गया है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें