मंगलवार को छात्राओं ने पुलिस थाने के बाहर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की तथा हमलावर को फांसी दिए जाने की मांग की पालमपुर में युवक द्वारा युवती पर दराट...
पालमपुर दराट कांड से गुस्साईं छात्राएं सड़कों पर उतरीं, असामाजिक तत्वों के खिलाफ संघर्ष का किया ऐलान
मंगलवार को छात्राओं ने पुलिस थाने के बाहर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की तथा हमलावर को फांसी दिए जाने की मांग की
पालमपुर में युवक द्वारा युवती पर दराट से हमला करने के मामले में गुस्साईं छात्राएं सड़क पर उतरीं तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान कर दिया। मंगलवार को छात्राओं ने पुलिस थाने के बाहर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की तथा हमलावर को फांसी दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब अत्याचार नहीं सहे जाएंगे, अब अपनी पहचान के लिए, सम्मान के लिए, अपने हकों व सपनों के लिए लड़ना है। उन्होंने समाज को यह भी संदेश दिया कि सभी महिलाओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए क्योंकि एक दिन कोई आपकी बेटी से भी ऐसा कर सकता है।
घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल नहीं ले गई पुलिस
छात्राओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पीड़िता पढ़ाई में बहुत अच्छी है और अपने करियर को लेकर काफी ईमानदार है। कॉलेज में कभी भी उसकी ओर से कोई कदाचार नहीं देखा गया। छात्राओं ने इस बात पर भी रोष व्यक्त किया कि पुलिस को मौके पर पहुंचने के बाद घायल छात्रा को प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाना चाहिए था परंतु इसके स्थान हमलावर को हिरासत में लेने का निर्णय लिया तथा पीड़िता को खून से लथपथ और मदद के लिए रोते हुए छोड़ दिया जाेकि शर्मनाक है। उसे एक अन्य कॉलेज की लड़की तथा एक व्यक्ति दोपहिया वाहन में अस्पताल लेकर गए।
अफवाहों को रोके प्रशासन
छात्राओं ने पीड़िता के बारे में फैलाई जा रही अफवाओं को रोकने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई। वहीं संवेदनशील स्थान कोर्ट रोड, सेंटपॉल स्कूल के पीछे व बस स्टैंड पालमपुर आदि में सीसीटीवी लगाए जाने की मांग की तथा ड्रग माफिया के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।