NPA के मुद्दे पर नाराज चिककित्सकों ने चम्बा अस्पताल में भी काले बिल्ले लगाकर दीं सेवाएं

NPA सहित अन्य मांगों के समाधान न होने से नाराज सरकारी चिकित्सकों ने एक बार फिर सरकार का विरोध किया  जिलेभर के अस्पतालों में चिकित्सकों ने वीरव...

NPA के मुद्दे पर नाराज चिककित्सकों ने चम्बा अस्पताल में भी काले बिल्ले लगाकर दीं सेवाएं

NPA के मुद्दे पर नाराज चिककित्सकों ने चम्बा अस्पताल में भी काले बिल्ले लगाकर दीं सेवाएं

NPA सहित अन्य मांगों के समाधान न होने से नाराज सरकारी चिकित्सकों ने एक बार फिर सरकार का विरोध किया 

जिलेभर के अस्पतालों में चिकित्सकों ने वीरवार को काले बिल्ले लगाकर सेवाएं दीं। इस दौरान गेट मीटिंग कर चिकित्सकों ने सरकार पर अनदेखी का भी आरोप लगाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने सुबह से काले बिल्ले लगाकर ड्यूटी दी। क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों ने अस्पताल परिसर के बाहर एकत्रित होकर रोष जताया। डॉक्टरों का कहना है कि सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं। नॉन प्रैक्टिस अलाउंस NPA के मुद्दे पर चिकित्सकों में आक्रोश है। डॉक्टरों ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो चिकित्सक हड़ताल पर जाने से भी गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने डॉक्टरों को एसीएस 4-9-14 को जल्द बहाल करने की भी मांग की। इस मौके पर डॉ विकास चौहान, डॉ कपिल भरवाल, डाॅ अंकिता, डॉ अरुंधती, डॉ रवि शर्मा, डॉ राहुल कौंडल, डॉ पुनीत बंसल, डॉ हितेश, सर्जरी डॉ राहुल, डॉ आशना, डॉ हिमानी, डॉ सुचारिता, डॉ चंद्र मल्होत्रा, डॉ दिव्यांश, डॉ पुनीत व अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।