महाविद्यालय भलेई दो प्राध्यापक के ही सहारे चल रहा है राजकीय महाविद्यालय भलेई में पहले से ही स्टाफ की कमी चल रही है और अब एक और प्रोफेसर का तब...
राजकीय महाविद्यालय भलेई से एक और प्रोफेसर का हो गया तबादला
महाविद्यालय भलेई दो प्राध्यापक के ही सहारे चल रहा है
राजकीय महाविद्यालय भलेई में पहले से ही स्टाफ की कमी चल रही है और अब एक और प्रोफेसर का तबादला कर दिया गया है। इसके चलते विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में दो प्राध्यापक कॉलेज में तैनात हैं। कई सालों से स्टाफ की कमी से जूझ रहा भलेई में अब बच्चों की संख्या भी कम होती जा रही है, लेकिन प्रदेश सरकार आज दिन तक स्टाफ की कमियों को पूरा नहीं कर पाई। पहले लगभग 150 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते थे। अब यहीं संख्या घटकर 70 तक पहुंच चुकी है। हैरानी की बात तो यह है कि छ: साल पहले खुले इस कॉलेज में आज दिन तक पूरे स्टाफ की तैनाती नहीं हो पाई है, बल्कि एक प्रोफेसर की तैनाती होती है तो दूसरे प्रोफेसर का तबादला करवा दिया जाता है। ऐसे में विद्यार्थी मजबूर चंबा और बनीखेत कॉलेज का ही रुख करते हैं।
भलेई कॉलेज की तस्वीर छ: साल बाद भी नहीं बदल पाई
महाविद्यालय भलेई में दो प्राध्यापक तैनात, बच्चों की भी कम होती जा रही संख्या अभिभावक बोले, छ: साल पहले खुला कॉलेज, पूरा स्टाफ आज दिन तक नहीं हुआ तैनात। अभिभावकों में मोहन लाल, दलीप, रोशन लाल, विनोद, करनैल सिंह, चैन लाल, पुष्पा देवी, कुसुम, चंपा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय भलेई में सरकार ने सात पद स्वीकृत किए हैं, लेकिन दो ही प्राध्यापक यहां सेवाएं दे रहे हैं। बहरहाल, विद्यार्थियों को अन्य विषयों को पढ़ने में परेशानी हो रही है। कुल मिलाकर भलेई कॉलेज की तस्वीर छ: सालों में भी नहीं बदल पाई है। उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि जल्द पूरे स्टाफ की तैनाती की जाए। महाविद्यालय भलेई के प्रभारी सरदारी लाल का कहना है कि भलेई कॉलेज में स्टाफ की कमी है।