प्रदेश भर के डिपुओं में मल्का दाल व रिफाइंड तेल दो रुपए महंगा प्रदेश भर के सस्ते राशन के डिपुओं में मिलने वाली मल्का दाल व रिफाइंड तेल महंगा हो गया...
हिमाचल प्रदेश के 19 लाख राशनकार्ड धारकों को महंगाई का एक और झटका
प्रदेश भर के डिपुओं में मल्का दाल व रिफाइंड तेल दो रुपए महंगा
प्रदेश भर के सस्ते राशन के डिपुओं में मिलने वाली मल्का दाल व रिफाइंड तेल महंगा हो गया है। राशनकार्ड धारकों को मल्का दाल के दो से तीन रुपए और रिफाइंड तेल के दो रुपए अधिक चुकाने पड़ेंगें, जिसका सीधा असर प्रदेश के साढ़े 19 लाख राशनकार्ड धारकों पर पड़ेगा। हालांकि राहत की बात यह है कि डिपुओं में सरसों तेल चार रुपए तक सस्ता हुआ है। वहीं एपीएलटी कोटे की उड़द दाल 15 रुपए और दाल चना के दाम एक रुपए तक जरूर कम हुए हैं। यही नहीं, राशनकार्ड उपभोक्ताओं को फरवरी माह में भी दाल चना के डबल पैकेट दिए जाएंगे।
एनएफएसए व एपीएल कोटे को मल्का दाल तीन रुपये महंगी
मल्का और उड़द दाल में से राशनकार्ड धारक कोई एक दाल खरीद सकेंगे। मल्का दाल एनएफएसए व एपीएल कोटे की तीन-तीन रुपए तक बढ़ा दी गई हैं। एपीएलटी कोटे में महज दो रुपए की बढ़ोतरी हुई है। रिफाइंड तेल में तीनों वर्गों में दो-दो रुपए की बढ़ोतरी की गई है। एपीएलटी कोटे के राशनकार्ड धारकों की उड़द दाल जहां 15 रुपए तक सस्ती हुई है, वहीं एपीएलटी कोटे की दाल चना दाल के दाम एक रुपए तक कम हुए हैं। प्रदेश सरकार ने दालों के सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिए हैं। ऐसे में सिविल सप्लाई के गोदामों में दालों की सप्लाई पहुंचना शुरू हो गई है। राशनकार्ड धारकों को फरवरी माह में पूरा राशन मुहैया करवाया जाएगा। राशनकार्ड धारकों को इस माह भी दाल चना डबल मुहैया करवाई जाएगी। डिपुओं में मल्का दाल व रिफाइंड तेल के दामों में मामूली बढ़ोतरी हुई है