केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार एक साल पूरा होने पर जश्न मनाए, लेकिन जनता से कि...
भारत संकल्प यात्रा में बोले अनुराग सिंह ठाकुर जश्न मनाएं, पर वादे भी निभाएं
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार एक साल पूरा होने पर जश्न मनाए, लेकिन जनता से किए वादों की तरफ भी ध्यान दें। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं अभी तक 1500 रुपए आने के इंतज़ार में है। एक साल बीत चुका है एक भी महिला के खातें में कांग्रेस सरकार 15 रुपए तक नहीं डाल पाई है। किसान सरकार द्वारा खरीदे जाने वाले दूध और गोबर को लेकर भी प्रदेश सरकार की तरफ देख रहे हैं। युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई, लेकिन एक साल पूरा होने के बावजूद अभी तक सरकार इस मामले में आगे नहीं बढ़ पाई। बेरोजगारी को कम करने के लिए स्टार्टअप फंड का प्रावधान करने के बात कही, लेकिन किसी प्रकार का काम नहीं किया गया। कांग्रेस सरकार अपनी गारंटियां पूरी नहीं कर पाई है।
भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत बंगाणा व चिंतपूर्णी के नैहरियां में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया, एक देशव्यापी अभियान है। इसमें मोदी की गारंटी की गाड़ी देश के सभी पंचायत और नगर निकायों में जाएगी। ये मोदी की गारंटी की गाड़ी विकास का सशक्त हस्ताक्षर है। मोदी सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल में चार करोड़ से ज्यादा जरूरतमंदों को पक्के आवास दिए।