सरकार द्वारा तय रेटों के अनुरूप ही होंगे पौधे वितरित जिले के बागवानों के लिए अच्छी खबर है। बागवानों को ब्लॉक स्तर पर सेब और अन्य फलदार पौधों का आवं...
चम्बा में ब्लॉक स्तर पर मिलेंगे सेब और अन्य फलदार पौधे
सरकार द्वारा तय रेटों के अनुरूप ही होंगे पौधे वितरित
जिले के बागवानों के लिए अच्छी खबर है। बागवानों को ब्लॉक स्तर पर सेब और अन्य फलदार पौधों का आवंटन विभाग ने शुरू कर दिया है। करीब 15 हजार सेब और अन्य फलदार पौधे पहुंच चुके हैं। सरकार की ओर से तय रेटों के अनुरूप पौधे वितरित किए जाएंगे। वहीं, दूसरी ओर बारिश और बर्फबारी न होने के चलते डिमांड के अनुरूप ही आपूर्ति हो रही है। विभागीय अफसरों की मानें तो विभाग की ओर से फील्ड से डिमांड मांगी गई थी। इसी के आधार पर आपूर्ति पहुंच रही है। विभाग ने बागवानों से आह्वान किया है कि वे ब्लॉक स्तर पर उद्यान प्रसार अधिकारी के कार्यालयों से पौधों की खरीद कर लें। इसके अलावा उद्यान विभाग के सरोल स्थित उपनिदेशक कार्यालय में भी पौधे उपलब्ध हैं। इस बार मौसम शुष्क बना हुआ है। दिसंबर में बारिश नहीं हुई जबकि जनवरी के पहले दो सप्ताह बाद भी मौसम साफ है। ऐसे में बागवान बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं।
पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार सेब के पौधों के दामों में दस से तीस रुपये की बढ़ोतरी हुई है
मौसम के करवट बदलने पर लोग बागवानी के कार्य में जुट जाएंगे। गौरतलब है कि प्रदेशभर में इस साल बागवानी पर महंगाई की मार भी पड़ रही है। गत वर्ष के मुकाबले इस बार सेब पौधों के दाम में दस से तीस रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सेब नॉन स्पर टाइप जनरल स्टैंडर्ड की तीनों श्रेणियों में से सी ग्रेड के दाम पिछले वर्ष की तरह ही हैं, जबकि ग्रेड ए और बी के सेब के पौधों के दाम में दस से तीस रुपये की बढ़ोतरी हुई। सेब स्पर टाइप हाई कलर स्ट्रेन सुधार किस्मों में ए और बी ग्रेड के पौधों के दाम पांच से 15 और सी ग्रेड के दामों में इस बार 15 रुपये की कटौती हुई है। इसी मूल्य के आधार पर सेब के पौधों की बिक्री होगी। उद्यान विभाग चंबा के उपनिदेशक डॉ प्रमोद शाह ने बताया कि करीब 12 से 15 हजार सेब की विभिन्न किस्मों सहित फलदार पौधों की खेप पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि बागवान उद्यान प्रसार अधिकारी के कार्यालयों और सरोल स्थित मुख्य कार्यालय से पौधों की खरीद कर सकते हैं।