वन मित्र भर्ती को 30 नवंबर से आवेदन, जनजातीय क्षेत्रों के आवेदक 15 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

हिमाचल प्रदेश में 2061 वन मित्रों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी। वन विभाग ने 30 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया ह...

वन मित्र भर्ती को 30 नवंबर से आवेदन, जनजातीय क्षेत्रों के आवेदक 15 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

वन मित्र भर्ती को 30 नवंबर से आवेदन, जनजातीय क्षेत्रों के आवेदक 15 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

हिमाचल प्रदेश में 2061 वन मित्रों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी। वन विभाग ने 30 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। वन मित्र भर्ती के लिए आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं, जबकि आवेदक वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय से भी इन आवेदनों को प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो जाएगी और आगामी एक महीने तक चलती रहेगी। वन विभाग ने वन मित्र भर्ती के लिए 30 दिसंबर को आवेदन दाखिल करने का आखिरी दिन तय किया है। हालांकि जनजातीय क्षेत्रों के लिए 15 अतिरिक्त दिनों की छूट दी गई है। जनजातीय क्षेत्रों में आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी तक चलती रहेगी। इसके बाद विभाग पूरे प्रदेश में एक साथ वन मित्र भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगा। भर्ती की तारीख को लेकर संशय जरूर बना हुआ था, लेकिन अब वन विभाग ने साफ कर दिया है कि वन मित्र भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हासिल किए जा सकते हैं। इन आवेदनों की छंटनी के बाद कॉल लैटर जारी होंगे। वन मित्र भर्ती के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी भर्ती की तमाम औपचारिकताएं और साक्षात्कार का प्रबंधन देखेगी। गौरतलब है कि वन विभाग ने 18 से 25 साल तक के युवाओं को वन मित्र के तौर पर भर्ती होने का मौका दिया है। वन मित्र भर्ती के लिए आवेदकों को ग्राउंड टेस्ट और मौखिक साक्षात्कार से गुजरना होगा। विभाग ने मौखिक साक्षात्कार के दस अंक निर्धारित किए हैं। शैक्षणिक योग्यता में 75 अंक तय किए गए हैं। इनमें दस जमा दो में 75 अंक हासिल करने वालों को पूरे अंक मिलेंगे। जबकि इससे कम नंबर होने की स्थिति में 0.75 अंकों से उन्हें गुणा कर प्रतिशत का आकलन किया जाएगा और इसी के आधार पर वन मित्र भर्ती की मैरिट तैयार होगी। 

वन मित्र भर्ती के लिए मैदान पर भी बहाना होगा पसीना

वन मित्र भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट अनिवार्य किया गया है। हालांकि ग्राउंड टेस्ट के अंक निर्धारित नहीं हैं। इसके लिए पुरुष आवेदक के लिए ऊंचाई 165 और सीना 79 से 84 सेंटीमीटर, जबकि महिला के लिए ऊंचाई 150 सेंटीमीटर और सीना 74 से 79 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। पुरुष आवेदक को 30 मिनट में पांच हजार मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। महिला के लिए 10 मिनट में 1500 मीटर की दौड़ अनिवार्य रहेगी। वन विभाग में अब वन मित्र भर्ती की प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी होते ही 20 नवंबर के बाद भर्ती शुरू हो जाएगी।

युवाओं को पक्की नौकरी नहीं मिलेगी

प्रधान मुख्य अरण्यपाल वनबल प्रमुख राजीव कुमार ने कहा है कि वन मित्र की भर्ती अस्थायी तौर पर की जा रही है। इस प्रक्रिया के तहत भर्ती होने वाले आवेदक भविष्य में कभी भी पक्की नौकरी की मांग नहीं कर पाएंगे। सभी आवेदक इन शर्तों को ध्यान में रखकर ही आवेदन करें।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें