अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच अढ़ाई दिन में ही खत्म हो गया।...
धर्मशाला में अश्विन ने तोड़ा कुंबले का रिकार्ड, भारत ने पारी और 64 रन से जीता टेस्ट
अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच अढ़ाई दिन में ही खत्म हो गया। भारतीय बल्लेबाजों की करामात के बाद गेंदबाजों ने कहर बरपाया और इंग्लैंड को दूसरी पारी में 195 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। पांचवां टेस्ट भारत ने पारी और 64 रन से जीता। टीम इंडिया से दूसरी पारी में आर अश्विन ने पांच विकेट झटके, जबकि 2 बुमराह, 1 जडेजा और 2 विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए। इसी के साथ अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। आर अश्विन पहले के अनिल कुंबले के 35 बार पांच विकेट हासिल करने का रिकार्ड तोड़ 36 बार लिए पांच विकेट, अपने 100वें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा किया। धर्मशाला में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है, जबकि बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच जीत लिया।