‘असी चंबयाल’ मोबाइल एप्प से जरूरतमंद रोगियों के तीमारदारों को रक्तदाता ढूंढने में होगी आसानी जिला चंबा के लोगों को अब रक्त क...
‘असी चंबयाल’ ऐप लांच’ अब खून का इंतजाम करना होगा आसान
‘असी चंबयाल’ मोबाइल एप्प से जरूरतमंद रोगियों के तीमारदारों को रक्तदाता ढूंढने में होगी आसानी
जिला चंबा के लोगों को अब रक्त की आवश्यकता पडऩे पर परेशान नहीं होना पड़ेगा। ‘असी चंबयाल’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अब लोगों को काफी सुविधाएं मिलने वाली हैं। इस एप्लिकेशन का शनिवार को सदर विधायक नीरज नैय्यर ने डीसी आफिस चंबा में विधिवत तरीके से लांचिंग की। इस दौरान कृषि उपज समिति के चेयरमैन ललित ठाकुर, डीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल भी मौजूद रहे। सामाजिक संस्था चंबा सेवियर तथा हिम आंचल न्यूज के तत्वावधान में ‘असी चंबयाल’ नाम के इस मोबाइल एप्प से जरूरतमंद रोगियों के तीमारदारों को रक्तदाता ढूंढऩा आसान होगा। साथ में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले लोगों को भी जरूरतमंद रोगियों की जानकारी इस एप्प के माध्यम से मिल सकेगी।
एप्लिकेशन के माध्यम से लोगों को चंबा के इतिहास और संस्कृति के बारे में भी मिलेगी जानकारी
जिला की समृद्ध लोक संस्कृति की जानकारी, रोजगार तथा समाचार भी मोबाइल एप्प में उपलब्ध होंगे। लाचिंग कार्यक्रम के उपरांत प्रबंध निदेशक चरणजीत सिंह ने बताया कि इस एप्लिकेशन के माध्यम से लोगों को चंबा के इतिहास और संस्कृति के बारे में भी जानकारी मिलेगी। साथ ही जिला चंबा के समाचार भी स्थानीय भाषा में सुनने को मिलेंगे। साथ ही लोग टैक्सी सेवा का भी एक क्लिक करके लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगी। लोगों से इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने की अपील भी की है। इस मौके पर हिम आंचल न्यूज से आंचल मोंगिया व रमेश कुमार उपस्थित रहे।