15वीं एशियन रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता फरहान मिर्जा की उपलब्धि को लेकर आज समूचे चंबा जिले के लोग गदगद हो उठे है। चंबा में पहुंचने...
एशियन गेम्स के कांस्य पदक विजेता फरहान को लोगों ने सिर-आंखों पर बिठाया, फरहान आज पहुंचे चंबा
15वीं एशियन रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता फरहान मिर्जा की उपलब्धि को लेकर आज समूचे चंबा जिले के लोग गदगद हो उठे है। चंबा में पहुंचने पर फरहान मिर्जा का सैकड़ो लोगों ने जोरदार स्वागत किया। फरहान मिर्जा ने मेडल जीतकर पूरे चंबा का नाम रोशन किया है। फरहान की इस उपलब्धि को लेकर समूचे चंबा के लोग खुशियां मना रहे हैं।
फरहान का संबंध सामान्य परिवार से है
आपको बता दें कि फरहान मिर्जा एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं और राइफल शूटिंग का शोक फरहान मिर्जा को बचपन से ही था। राइफल शूटिंग में कांस्य पदक विजेता फरहान मिर्जा इसका सारा श्रेय अपने माता-पिता के अथक प्रयासों को ही बताते है। उनकी इस उपलब्धि को लेकर सभी फरहान मिर्जा को बधाई दे रहे है।